गोन्दिया मे धुमधाम से निकली संत नामदेव महाराज की पालखी

0
13

गोन्दिया= दि. 13 (अतुल पेंढारकर ) वैश्णव शिंपी समाज गोन्दिया द्वारा संत नामदेव महाराज पुण्यतिथी विठठल रुख्मिनी मंदिर , क्रुश्णपुरा वार्ड मे बडे धुमधाम से मनाई गई. प्रथम दिन शाम 5 बजे दिपप्रज्वलन कर नामदेव महाराज की प्रतिमा का पुजन व अभिशेक किया गया , इसके बाद उके महाराज ने हरीपाठ कीर्तन व प्रवचन किया .दुसरे दिन नामदेव महाराज की पालखी कि भव्य शोभायात्रा निकाली गई काशीनाथ चन्नेकर की उपस्थिती मे दहिहाँडी का कार्यक्रम हुआ. बाद मे महाआरती , गोपालकाला तथा महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के सफलतारथ समाज के अध्यक्ष राजु चन्ने, सुरेश उजगावकर , विजय बोरकर , सुरेश बेलगे ,प्रविन बेलगे , रेवा लोनारकर ,गीत बेलगे , शेखर बेलगे , अतुल बेलगे ,अनिल गोटे,राकेश बेलगे, गनेश जाँगजोड ,राजू ढाले ,रवि हूड,
श्री संत नामदेव महाराज सेवा समिती अध्यक्ष शैलेस भिवगडे ,उपाध्यक्ष अतुल पेंढारकर ,प्रशांत बेलगे ,योगेश गोटे, प्रशांत गुंढगे, बबलु भुंबर, दुर्गेश भिवगडे ,मुकेश हूड ,शेखर भिवगडे, विवेक भुंबर ,गनेश बारसागडे ,अमित गोटे ,अमोल गुंढगे ,राजु हूड राजेश ढाले , जितु ढाले ,रितेश बोरकर,नकुल पेंढारकर ,विलास भिवगडे , नितिन राजुरकर ,गोलू चोपडे, शैलेस लोनारकर रवि ढाले ,दिनेश भगत ,प्रमोद ढाले ,सागर चन्ने, सचिन जोंजाडकर ,गोरव बेलगे , आदि ने प्रयास किया .