मदरसा बोर्ड ने लिया फ़ैसला-मदरसों में संविधान पढ़ना होगा अनिवार्य

0
20

वृत्तसंस्था
लखनऊ। -यूपी मदरसा बोर्ड ने निर्णय लिया है कि अब मदरसों में संविधान पढ़ाना अनिवार्य होगा।अभी तक मदरसों में संविधान अनिवार्य विषय के रूप में नहीं पढ़ाया जाता था।बोर्ड इस फैसले को साल 2015-16 का सत्र शुरू होने से पहले ही लागू कर देना चाहता था लेकिन तमाम तैयारियों के बीच जश्न-ए-आजादी के मौके पर यह फैसला लिया गया।बताते चलें कि यूपी में 35 सौ मदरसों में साढ़े तीन लाख छात्र पढ़ते हैं।मदरसा बोर्ड के चेयरमैन जैनुस साजिद्दीन ने बताया कि पहली बार मदरसा बोर्ड ने संविधान को मदरसों में पढ़ाने के लिए अनिवार्य विषय किया है। इस विषय को स्नातक तक के छात्र पढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में साढ़े तीन लाख छात्र मदरसों में पढ़ते हैं जिसमे से बीस हजार स्नातक के छात्र हैं।उन्होंने बताया कि बच्चों को संविधान उर्दू भाषा में पढ़ाया जाएगा।उन्होंने बताया कि मदरसों में बच्चे ज्यादातर विषय उर्दू भाषा में पढ़ते हैं।ऐसे में संविधान को भी उर्दू भाषा में ही पढ़ाया जाएगा।मदरसों का सत्र जुलाई से शुरू हो चूका है और संविधान को अनिवार्य विषय के रूप में बीच सत्र में शामिल किया गया है।इस विषय को मदरसों के सिलेबस में शामिल कराने की योजना काफी पहले से बन रही है।ऐसे में जब पूरी योजना को रूप दे दिया गया तो इसे शामिल कर लिया गया