आयकर के फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

0
13

– वाशिम में की थी प्रापर्टी डीलर के यहां रेड

नागपुर. अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 से नागपुर के ठगों को प्रेरणा मिली. फर्जी आयकर अधिकारी बनकर बड़े लोगों के यहां छापेमारी की. वाशिम में एक प्रापर्टी डीलर के यहां छापा मारने पर उनका भांडा फोड़ हुआ. इस गैंग में शामिल नागपुर के 3 युवकों को वाशिम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में पुलिस लाइन टाकली निवासी सूरज सुरेंद्र कोड़े, अनंतनगर, बोरगांव रोड निवासी संदीप रत्नाकर देशमुख और रामनगर निवासी प्रसाद अशोक आष्टीकर का समावेश है. वाशिम के थानेदार रविंद्र देशमुख ने इसकी पुष्टि की. देशमुख ने बताया कि पकड़े गए 3 आरोपी अपने अन्य 4-5 साथियों के साथ मिलकर वाशिम आए थे. आरोपियों ने सोपान काशीराम कंवर नामक प्रापर्टी डीलर के यहां छापा मारा. खुदको आयकर विभाग का अधिकारी बताकर आरोपी सोपान के घर में घुसे. सोपान ने उनसे आईडी पूछी तो उन्हें धमकाने लगे. कुछ ने फर्जी आईडी कार्ड भी बताए. सोपान के यहां आरोपियों को कुछ नहीं मिला तो वापस लौट गए, लेकिन उनकी गतिविधि संदेहास्पद थी.
आयकर विभाग से ली जानकारी
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर अमित जाधव ने बताया कि सोपान ने शक होने पर नागपुर स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में फोन किया. उनसे अपने घर हुई रेड की जानकारी मांगी. विभाग ने बताया कि इस तरह की कोई रेड नहीं हुई है और ना ही अधिकारी वाशिम गए हैं. सोपान का शक सही निकला और उन्होंने वाशिम थाने में शिकायत की. आरोपी 2 कारों में उनके घर पहुंचे थे. सोपान को उनकी एक कार क्र. एम.एच.49-बी.9381 का नंबर याद था. गाड़ी का नंबर मिलते ही पुलिस ने जांच शुरु की. उपरोक्त गाड़ी किसी मोरे नामक व्यक्ति के नाम पर थी. सूरज उनकी कार किराए पर ट्रिप मारने के लिए ले गया था. सब इंस्पेक्टर श्रीकांत विखे अपने दल के साथ नागपुर पहुंचे. सबसे पहले पुलिस ने सूरज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उसने अन्य 2 के नाम बताए. तीनों को जांच के लिए वाशिम ले जाया गया. सोपान ने उन तीनों की शिनाख्त की. 20 अगस्त को वाशिम पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया.
आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की है.