रायुकाँने सोपा पीडब्लूडी के कार्य.अभियंता निवेदन

0
19

गोंदिया,दि.29- गोंदया शहर के लिय बडे जद्दोजेहद के बाद एंव एक नेता का मकान बचाने के लिये ओवरब्रिज का नक्शा बदलने के बाद जनता के लिये दो वर्ष पुर्व सुरु किये नए उड़ान पुल (ओवररब्रिज़) पर बरसात के दिन मे ही नही तो आम दिन मे भी सर्वसाधारण बारीश होने पर पाणी जमा होता। वह पाणी जब वाहन गुजरते है तब निचे उडकर आता है उस जमा होने वाले पानी की निकासी व्यवस्था की सुचारु करने हेतु एव ब्रिज के बंद स्ट्रीट लाइट शुरू करने हेतु राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस ने दिया पीडब्लूडी के कार्यकारी अभियंता सोनाली चव्हाण को निवेदन सोपकर दुरुस्ती की मांग की है। राष्ट्रवादी युव काँग्रेस के रौनक ठाकूर,संजिव राय(बिहारी) इनके नेतृत्व के शिष्टमंडल ने श्रीमती चव्हाण से मुलाकात कर समस्या अवगत करायी।
बरसात आने पर नए उड़ान पुल पर सारा पानी जमा हो जाता है । इससे नए उड़ान पुल के निचे से गुजरने वाले नागरिको के ऊपर वह सारा गन्दा पानी का सामना करना पड़ता है । वहा जमा पानी की निकासी की व्यवस्था जल्द से जल्दी हो इसी मांग को लेकर राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस गोंदिया ने दिया ज्ञापन कार्यकारी अभियंता ने दिया 7 दिनों के भीतर व्यवस्था सुधारने का आश्वासन शिष्टमंडल को दिया है।