नागपुर, वर्धा होकर साप्ताहिक 16 विशेष ट्रेने शुरू

0
33

नागपूर(berartimes.com)-यात्रियों की यात्रा सुविधा एवं प्रतिक्षा सूची को ध्‍यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा सोमनाथ एवं पुरी के दरम्‍यान नागपुर,गोंदिया, वर्धा होकर साप्‍ताहिक 16 विशेष ट्रेने शुरू कर दी गई है | गाडी संख्‍या 09207/09208 सोमनाथ एवं पुरी के दरम्‍यान नागपुर, वर्धा होकर यह स्‍पेशल ट्रेने चलेगी ।

09207 सोमनाथ – पुरी विशेष ट्रेन : यह विशेष ट्रेन सोमनाथ से दिनांक 13 मई से 1 जुलाई 2017 तक (कुल 8 फेरियॉं) प्रत्‍येक शनिवार 07.20 बजे प्रस्‍थान होकर पुरी तिसरे दिन (सोमवार) पहुचेंगी | इस विशेष ट्रेन का दूसरे दिन (रविवार) वर्धा आगमन 08.58 और प्रस्‍थान 09.00 एवं नागपुर आगमन 10.50 और प्रस्‍थान 11.05 बजे होगा ।

09208  पुरी – सोमनाथ विशेष ट्रेन : यह विशेष ट्रेन पुरी से दिनांक 17 मई से 5  जुलाई 2017 तक (कुल 8 फेरियॉं) प्रत्‍येक बुधवार 19.45 बजे प्रस्‍थान होकर सोमनाथ तिसरे दिन (शुक्रवार) पहुचेंगी | इस विशेष ट्रेन का दूसरे दिन (गुरूवार) नागपुर आगमन 17.50 और प्रस्‍थान 18.00, वर्धा आगमन 19.08 और प्रस्‍थान 19.10 बजे होगा ।

इन विशेष ट्रेनो का ठहराव वेरावल, केशोड, जुनागढ, जेटालसर, विरपुर, गोंडल, भक्‍ती नगर, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्‍द्र नगर, विरमगाम, अहमदाबाद, गेराटपुर, नाडियाड, आनंद, वडोदरा, भरूच, सुरत, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दूर्ग, रायपुर, महासमुंद, करीयार रोड, कांताबांजी, तितलागढ, केसिंगा, रायगढ, विजीयानगरम, इचपपुरम, ब्रम्‍हपुर, बलुगाव एवं खुर्दा रोड पर होंगा । इन ट्रेनो में कुल 17 कोच जिसमें 1 द्वितीय वातानुकूलित, 2 तृतीय वातानुकूलित, 8 शयनयान, 4 द्वितीय साधारण एवं 2 एसएलआर होंगी |