नक्सलीयों ने बोरटोला मे लगाया बैनर

0
25

गोंदिया- जिले में सक्रिय कोरची दलम के नक्सलियों ने आज सोमवार 24 अप्रैल के सुबह केशोरी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भरनोली से बोरटोला के बीच सड़क मार्ग के किनारे बैनर पोस्टर लगाकर दहशत निर्माण कर दी है. साथ ही गडचिरोली जिले के आदिवासी छात्रो के साथ गलत व्यवहार किये जाने का विरोध कर गढचिरोली विकास समिती एव आदिवासी युवक समितीद्वार माओवादी संगठन का गलत प्रचार करने का उल्लेख पोस्टर्स मे किया गया
3 कि.मी के दायरे में लगाये गए लाल रंग के लाल सलाम लिखित बैनरों पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन ने बांस तथा तेंदूपत्ता कारोबारी (ठेकेदारों) को धमकाते जंगल परिसर से बांबू (बांस) की कटाई और तेंदू (बीड़ी पत्ता) की तुडाई रोक देने की चेतावनी देते गंभीर अंजाम भूगतने को कहा है. साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा नक्सल प्रभावित आदिवासी गांवों में चलाये जा रहे जनजागरण अभियान (मुहिम) का भी विरोध किया है.गौरतलब है कि, नोटबंदी लागू होने के बाद नक्सलियों द्वारा ऊगाही के दम पर इक्कठे किए गए करोडों के 500 और 1000 के पुराने नोट रद्दी हो गए. अब नए सिरे से जंगल की वनसंपदा पर एकाधिकार जताते बांस तथा तेंदूपत्ता कारोबारियों में सीज़न के वक्त दहशत कायम करने के उद्देश्य से ये बैनर पोस्टर लगाए गए है. केशोरी थाना पुलिस ने कोरची दलम के कमांडर जगदीश और उसके साथीयों पर मामला दर्ज करने की कवायद तेज कर दी है.