ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, युवक-युवती की मौत

0
16

खेमेंद्र कटरे गोंदिया,दि.२६-berartimes.com- महाराष्ट्र एंव मध्यप्रदेश के सीमा पर स्थित महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के देवरी गाव के वैनगंगा नदीपात्र मे बिरसी हवाई अड्डे का प्रशिक्षु विमान सबेरे 8.45 बजे हादसे का शिकार हो गया. नियमित उड़ान के दौरान विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार वरिष्ट प्रशिक्षु पायलट और  प्रशिशु पायलट युवती की मौत हो गई.प्रशिक्षु विमान उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब इसके जरिए उड़ान का नियमित अभ्यास किया जा रहा था.तब विमान कुछ खराबी आने की शंका होने से विमान को निचे उतारने की कोशीस पायलट द्वारा की जा रही थी उसी वक्त महाराष्ट्र देवरी से मध्यप्रदेश के बालाघाट जिला स्थित लावणी को रोपवे से जोडनेवाली तार को विमान टकराया.तार से टकराने के बाद विमान सिधा नदी मे गिरतेही  दोनो पायलट ने मौके पर दम तोड़ दिया.उसमे वरिष्ट पायलट राजन गुप्ता एव प्रशिक्षु पायलट हिमानी सिंग का समावेश है.

घटनास्थल पर बिरसी विमानतल प्राधिकरण के प्रबंधक राजा रेड्डी,गोंदिया के अप्पर तहसिलदार मेश्राम,पुलिस निरिक्षक हेमने इनके अलावा  बालाघाट के पुलीस अधिक्षक अमित सांघी ने जाकर मुअायना किया. नेशनल फ्लाइंग सेंटर के इस प्रशिक्षु विमान ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले स्थित बिरसी रनवे से बुधवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया था.वैनगंगा नदीपात्र के दोनो और के गाव बालाघाट जिले के लावनी एंव महाराष्ट्र के देवरी गांव हादसे से शोकमय हो गया.हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके के लिए रवाना हो गए.