डोंगरगढ मंदिर की दुकाने आग मे भस्म

0
24

डोंगरगढ़ 5 मई- स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने से व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंचा है।रायपुर. डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने से व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंचा है। आग लगने से मंदिर की सीढिय़ों पर संचालित लगभग 100 दुकानें जलकर खाक हो चुकी है। आग इनताभयंकर लगी थी कि देखते ही देखते करीब आधे घंटे के अंदर 100 दुकानें बुरी तरह से जलकर खाक हो गई। इससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई है। घटना के बाद जान बचाने लोग इधर-उधर भागने लगे।हालांकि घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अधिक उंचाई के कारण मंदिर की सीढिय़ों पर आगको बुझाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह तेजी से फैलती गई है। सैकड़ोंदुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह7 से 7:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है।अब तक आग पर काबू नहींआग की वजह शार्टसर्किट बताया जा रहा है। आग एक दुकान में लगने से यह देखते ही देखते सभी दुकानों में फैल गई। मंदिर ट्रस्ट के अथक प्रयासों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सक। पहाड़ पर उंचाई अधिक होने से आग पर काबू न पाते देखे इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस प्रशासनदमकल टीम के साथ मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन पहाड़ी पर जंगल होने से आग लगातार फैलती जा रही है। दमकल टीम और लोग इस बुझाने में लगे हुए हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग से लगभग करोड़ों रुपए का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। घटना से व्यापारी सदमें हैं। साथ ही दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में भी दहशत का आलम है।