काँग्रेस हाईकमान की लाचारी,दिग्विजय या मुकुल किसके नाम पे लगेगी मुहर

0
34

रायपुर : छत्तीसगढ़ में काँग्रेस वेल्टीनेटर के सहारे जिंदा है ये बात किसीं से नही छिपी है, इसमें कोई संदेह नही भाजपा से अवाम का मोह भंग हो चुका और वो पूरी तरह सत्ता काँग्रेस को सौंपने तैयार तो है लेकिन पार्टी में ऐसा कोई लीडर नही है जो कैश कर सके।देखा जा रहा है काँग्रेस में सबसे बड़ा संकट नेतृत्व का है। हाईकमान तय नही कर पा रहा है किसके सहारे आगामी आम चुनाव लड़ा जा सके और कांग्रेस को आई सी यू से बाहर निकाले, दिन प्रतिदिन छत्तीसगढ़ में प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष बदलने की अफवाह उड़ती रहती है,मीडिया में भी सुर्खिया बनती है,छत्तीसगढ़ में काँग्रेस को भाजपा के साथ साथ काँग्रेस से अलग हुए अजित जोगी से कड़ा मुकाबला करना है,अजित जोगी भाजपा से ज्यादा काँग्रेस को नुकसान पहुंचाएंगे।राहुल गांधी निर्णय नही कर पा रहे है की प्रदेश प्रभारी किसको नियुक्त किया जाए,दिग्विजय का नाम फाईनल होने के बावजूद अधिकृत घोषणा नही कर पाना भी हाईकमान की लाचारी है,क्योकि कल मुकुल वासनिक और बी के हरिप्रसाद की दो घंटे की लम्बी चर्चा नये समीकरण बना रहे है हरिप्रसाद चाहते है उनके स्थान में मुकुल वासनिक को भेजा जाए जबकि छत्तीसगढ़ के एक धड़ चाहता है दिग्विजय सिंह ही कांग्रेस की नैया पार कर सकते है ,भाजपा और जोगी दोनों से दिग्विजय मुकाबला करने की क्षमता रखते है।