राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ का द्वितीय राष्ट्रीय महाअधिवेशन का आयोजन

0
137

नई दिल्ली- राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ भारत देश में ओबीसी समाज के लिए कार्यरत सभी ओबीसी संघटनाओं का एक महासंघ है। इस महासंघ का द्वितीय अधिवेशन कल सोमवार 7 अगस्त 2017 को दिल्ली के कॉन्स्टीट्युशनल क्लब ऑफ इंडीया मे आयोजित किया गया है। ईस अधिवेशन ओबीसी समाज की जनगणना अतिषिघ्र घोषित कर राज्य और केंद्र में स्वतंत्र ओबीसी मंत्रालय की स्थापना की जाए।मंडल आयोग, नचीप्पन कमिटी और स्वामिनाथन आयोग की सभी सिफारसे तूरंत लागू करे।ओबीसी किसान, किसान मजदूर को 60 वर्ष के बाद पेंशन योजना लागू की जाय। ओबीसी को क्रिमीलेअर की लगाई गई असंवैधानिक शर्ते अविलंब रद्द की जाए। ओबीसी कर्मचारियों को पदोन्नती में आरक्षण संविधानिक अधिकारों के तहत मिलना चाहिए। ओबीसी के लिए विधानसभा और लोकसभा में स्वतंत्र निर्वाचन क्षेत्र बने। तहसील न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक सभी न्यायिक स्तर पर ओबीसी को आरक्षण लागू करना चाहिए। ओबीसी प्रवर्ग को अॅट्रासिटी कानून में समाविष्ट किया जाए। ओबीसी किसानो को वनहक्क पट्टो के लिए लगाई गई तीन पीढ़ियों की शर्ते को अतिशिघ्र रद्द किया जाए । ओबीसी विद्यार्थियो के लिए सिव्हिल सर्विसेस और स्पर्धा परिक्षा के प्रशिक्षण के लिए हर राज्य और जिल्हा स्तर पर प्रशिक्षण संस्था स्थापित की जाये। राष्ट्रीय पिछडावर्ग आयोग को संविधानिक दर्जा प्राप्त हो।कृषी क्षेत्र के लिए स्वतंत्र बजट और स्मार्ट व्हिलेज योजना लागू की जाये। देश के हर तहसील और जिल्हास्तर पर ओबीसी छात्रो के लिए स्वतंत्र छात्रावास की व्यवस्था की जाये।केन्द्र और राज्य सरकारी कार्यालयोमे ओबीसी संवर्ग के रिक्त पदोंका अनुशेष भरने के लिये विशेष स्वतंत्र मोहिम चलाई जाय और खाली पदे भरने हेतू सक्त कानून बनाया जाय एवं मॉनिटरींग कमिटी की स्थापना की जाय।
उपरोक्त सभी मांगे केन्द्र और राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतू तथा सभी मांगे पूरी करणे के लिय इस महाअधिवेशन का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ का यह दुसरा महाअधिवेशन सोमवार दि. 7 अगस्त 2017 को कॉन्स्टीटयुशन क्लब ऑफ इंडिया, रफि मार्ग, नई दिल्ली इस जगह सुबह 9 से 5 बजे तक आयोजित किया गया है।
इस अधिवेशन के उद्घाटन समारोह के उद्घाटक राष्ट्रीय मागासवर्ग आयोग के माजी अध्यक्षतथामाजी न्यायमुर्ती मा.व्हि.ईश्वरैय्या और स्वागताध्यक्ष मा.ना.श्री.हंसराजजी अहीर, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री, भारत सरकार होंगे। यह उद्घाटन कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.बबनराव तायावाडे, संयोजक राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ इनके अध्यक्षता मे संपन्न होने जा रहा है। इस अधिवेशन मे मा. श्री शरदजी यादव, खासदार तथा माजी मंत्री भारत सरकार इनका कृतज्ञता समारोह आयोजीत किया है। इस अधिवेशन मे मा.ना.श्री बंडारू दत्तात्रय, केन्द्रीय श्रम मंत्री ,भारत सरकार, मा.श्री.अशोकजी गहलोत, माजी मुख्यमंत्री, राजस्थान, मा.ना.श्री.राजेश गोहाई, रेल राज्यमंत्री, भारत सरकार, मा.ना.श्री.अंनत गीते, उद्योग व सार्वजनीक अवजड मंत्री, भारत सरकार, मा.ना.पंकजाताई मुंडे, महिला व बालकल्याण मंत्री, महाराष्ट्र राज्य, मा.ना.श्री चंद्रशेखरजी बावनकुळे, उर्जामंत्री, महाराष्ट्र राज्य, मा.गणेश सिंग, अध्यक्ष मागासवर्ग सांसद समिती, मा.खा.टी.देवेन्द्र गौडा, राज्यसभा, तेलंगाणा, मा.खा.अली अन्वर अन्सारी, बिहार, मा.खासदार नानाभाऊ पटोले, महाराष्ट्र, मा.खा.बी.नरसैय्या गौंड, तेलगाणा, मा.आ. श्री.सुनील केदार, महाराष्ट्र, मा. सेवकभाऊ वाघाये, माजी आमदार, महाराष्ट्र मा.श्री.पी.सी पतंजली, माजी कुलगुरू, नई दिल्ली। ये सभी मान्यवर उद्घाटन समारोह मे उपस्थित रहेंगे।
अधिवेशन के दुसरे सत्र और समारोपीय समारोह में मा.ना.अनुप्रिया पटेल, केन्द्रीय स्वास्थ परिवार कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार, मा.ना.महादेवजी जानकर, पशू, दुग्ध व मत्य मंत्री, महाराष्ट्र शासन,मा.खा.श्री हुकुमदेव नारायणदेव यादव, बिहार, मा.खा.श्री.राजकुमार सैनी, हरियाणा, मा.खा.रापुल आनंद भास्कर, तेलंगाणा, मा.खा.के.केशवराव, राज्यसभा तेलंगाणा, मा.खा.डी.श्रीनिवास राज्यसभा तेलंगाणा, माजी खासदार श्री. हनुमंतराव, तेलंगाणा, मा.आ.श्री.विजय वडेट्टीवार, महाराष्ट्र, मा.आ.डॉ.परिणय फुके, महाराष्ट्र, मा.श्री.प्रमोद मानमोडे संस्थापक निर्मल ग्रुप, मा.कस्तुरी जयाप्रसाद, सचिव बी.सी सेन्टर फॉर इंपावरमेन्ट, तेलंगाणा. मा.श्री प्रदीप ढोबळे, सभी अतिथी गण प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। यह सत्र माजी खासदार तथा राजनैतिक समन्वयक श्री खुशालचन्द्र बोपचे इनकी अध्यक्षता मे संपन्न होगा!