ओबीसी महाधिवेशन मे सांसद शरद यादव का ह्दयस्पर्शी गौरव

0
69

नई दिल्ली,दि.07(खेमेंद्र कटरे)- राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ भारत देश में ओबीसी समाज के लिए कार्यरत सभी ओबीसी संघटनाओं का एक महासंघ है। इस महासंघ का द्वितीय अधिवेशन आज 7 अगस्त 2017 को दिल्ली के कॉन्स्टीट्युशनल क्लब ऑफ इंडीया मे ओबीसी महासंघ की और से हृदयस्पर्शी गौरव कर उन्हे सन्मानित किया गया। शाल श्रीफळ ,स्मृतिचन्ह देकर स्वागताध्यक्ष ना.हसंराज अहिर,कार्यक्रम के अद्यक्ष एंव सयोंजक प्राचार्य बबनराव तायवाडे एव राजकीय समन्वयक पुर्व सासंद डाॅ.खुशाल बोपचे ,सासंद नाना पटोले,उदघाटक माजी न्यायमुर्ती व्ही ईश्वरैया आदी मान्यवरांद्वारा उन्हे गौरवान्वित किया गया।
इस अवसरपर सासंद शरद यादव इन्होने अपने संबोधन मे कहा की मै देश की संसद मे मै पिछले 43 साल से हू। और देश को आजाद होकर 70 बर्ष पुरे हो गये। लेकीन देश का विकास जहा था वहीपर आज भी अटका पडा है। इसकी वजह यहा के मुलनिवासी पिछडे समाज के साथ जो न्याय करना चाहिये था,वह न मिल पाने से इस समाज का भी विकास नही हो सका।आज सभी को इकठ्टा होकर लढने की जरुरत है। क्यु की शिक्षा से लेकर हर जगह पिछडो के साथ भेदभावपुर्ण रवैय्या विद्यमान सरकार की नितीयो से जाहिर हो रहा है।राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के सभी पदाधिकारी एंव पुर्व सासंद बोपचेजी जो मंडल आयोग की शिफारस जिस काल मे हुई उस काल के प्रतिनिधी होने से उन्हे इन सभी बातो की जानकारी है।यहा का समेलन देश को नयी दिशा देनेवाला होगा हम सब इसे मिलकर आगे बढानेे कार्य करेंगे एैसे विचार उन्होने इस अवसरपर व्यक्त किये।