सैकड़ों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य जांच व निशुल्क दवाईयों का लाभ

0
49
मौलाना अबुल कलाम आजाद देश की अखंडता
के पैरोकार थे- नगराध्यक्ष इंगले
गोंदिया।11 नवंबर को स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री एवं भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद के जयंती निमित्त आजाद लायब्रेरी गोंदिया में स्वास्थ्य व हदय जांच के साथ निशुल्क दवाईयों के वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जहां सैकड़ों स्कूली बच्चों, उनके पाल्यों एवं नागरिकों ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य सुविधा व निशुल्क दवाईयों का लाभ उठाया।
कार्यक्रम की शुरूआत शासकीय मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डा. रूख्मोडे की अध्यक्षता में की गई जिसमें उदघाटक के रूप में अशोक इंगले (नगराध्यक्ष न.प.गोंदिया), प्रमुख अतिथी के रूप में सहायक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. चौरागडे, जिल्हा ग्रंथपाल अधिकारी अरविंद ढोणे, ग्रंथपाल निरिक्षक बोपचे, पुरूषोत्तम मोदी, एड. योगेश अग्रवाल, अतुल गुप्ता, दिपक कदम, लायब्रेरी के अध्यक्ष हाजी जब्बार जिलानी, हाजी प्रो. जफर खान, उर्दु स्कूल की प्राध्यापिका तबस्सुम बाजी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना पत्रकार जावेद खान ने उपस्थितों के समक्ष रख मौलाना अबूल कलाम आजाद के जिवनी पर प्रकाश डालकर एवं आजाद लायब्रेरी द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए चलाये जा रहे सेवाभावी कार्यो से मान्यवरों को एवं उपस्थितों को अवगत कराया। कार्यक्रम की शुरूआत मौलाना अबूल कलाम आजाद के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर नगराध्यक्ष अशोक इंगले ने कहा ऐसे महान जननायक को हम आज इस कार्यक्रम का आयोजन कर याद कर रहे है मुझे बहोत खुशी है। आज सामाजिक उत्थान के कार्य हम कर रहे हैं ये हमें मौलाना आजाद के विचारों की प्रेरणा देता है। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी चौरागडे ने मौलाना आजाद को नमन करते हुए कहा कि आज वर्तमान में जो कार्यक्रम आजाद लायब्रेरी द्वारा किया जा रहा है ऐसे कार्यक्रम समाज हित में करना अत्यंत आवश्यक है। जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देना एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण करना सरहानीय कार्य और समाजसेवा है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने के लिए हम कटिबध्द रहेगे।
वरीष्ठ समाजसेवी पुरूषोत्तम मोदी ने आजाद साहाब को वंदन करते हुए कहा कि आज समाज में जो भाईचारा की मिसाल देखी जा रही है वह हमें ऐसे महापुरूषो के विचारों और प्रेरणा से ही प्राप्त हो पाई है। हमारे महापुरूषो ने जैसे विचार, संदेश सामाजिक उत्थान के लिए जनता के समक्ष रखे आज वे प्रेरक बनकर हमारे सामने है। आजाद लायब्रेरी आज उसी प्रेरक विचारों को आत्मसात कर अपने कदम सामाजिक उत्थान के लिए आगे बढ़ा रही है। जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देना सच्ची मानवसेवा है और हम ऐसी सेवा के भागीदारी होकर आज कृतघ्न हो गए।
अखिल भारतीय बापू युवा संगठन के केन्द्रिय अध्यक्ष एड. योगेश अग्रवाल ने कहा कि मौलाना आजाद ने देश में भाईचारा कायम रखने की मिसाल कायम की है। वे ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होने अल्पआयु में ही शायर, कवि, लेखक और पत्रकार बनने का गौरव प्राप्त किया था। राष्ट्र साप्ताहिक पत्रिका अलहिलाल को प्रारंभ कर उन्होंने देश में धर्मनिरपेक्षता की भावना कायम की व अंग्रेजी निती का विरोध किया। स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री का गौरव प्राप्त कर उन्हांेने देश में अनेकों शिक्षण संस्थाओं का उदय किया व देश में शिक्षा की क्रांति का अलख जगाया। आज आजाद लायब्रेरी ने उनका स्मरण कर जो स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सैकडों लोगों को दिलाया है उससे समाज में एक नई सोच के साथ सच्ची मानवसेवा का संदेश देता है। मैं आशा करता हूं कि आजाद लायब्रेरी भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहे जिससे सामाजिक दृष्टि से एक दिशा मिले।
 कार्यक्रम में करीब 400-500 सौं लोगों ने हदय जांच, बाल रोग जांच, स्त्री रोग जांच, सामान्य जांच, शुगर एवं ब्लप्रेशर जांच का लाभ उठाया और दवाईयां प्राप्त की। निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले डाक्टरों में डा. नितेश बाजपेई, डा. निखिल भरने, डा. संजय येळे, डा. उमा त्रिपाठी, डा. आदित्य जायसवाल, डा. जयंती पटले, डा. स्वपनील सावजी, डा. मयंक मिश्रा आदि डाक्टरों के अलावा स्टाफ नर्स, कर्मचारीयों ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायब्रेरी के उपाध्यक्ष लतीफ शेख, ट्रस्टी हाजी अकरम काजी, ट्रस्टी डा. रशीद शेख, ट्रस्टी मेहताब भाई, असलमभाई (टायरवाले), हाजी प्रो. जफर खान, इंजि. नौशाद शेख, पूर्व पार्षद व सदर खालिद पठाण, प्राध्यापक इबारत सर, मोनीस खान, मिर्जा तालीब बेग, एमआर नईम खान, लायब्रेरी ग्रंथपाल रिजवाना शेख, पत्रकार चंद्रकांत पांडे, अफजल कुरैशी, शहबाज शेख, मनुहार केसरवानी, प्रियंका आसोले, करण अग्रवाल, भूपेन्द्र वैद्य, योगेगुरू विजय कावळे सर आदि अनेकों मान्यवर ट्रस्टी व स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार जावेद खान ने किया व आभार मेहताब खान ने माना।