बिजली दरों में कमी कर एक समान दर लागू करने की मांग- मुकेश शिवहरे

0
23

नागपुर शीतकालीन सत्र में उठेगा बिजली बिलों का मुद्दा

गोंदिया। आम आदमी को महंगाई की मार के साथ साथ बेतहाशा बिजली दरों में वृध्दि कर अनाप-शनाप विद्युत बिल भेजकर जनता को परेशान करने वाली राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ आगामी नागपुर शीतकालीन अधिवेशन में गोंदिया शिवसेना द्वारा मामला उठाया जाएगा।
इस मामले पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शिवसेना जिल्हा प्रमुख मुकेश शिवहरे ने बताया कि राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग ने बिजली खपत यूनिटों का पैमाना व बिजली दर में बढ़ोतरी कर आम आदमी को लूटने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि घरेलू बिजली बिलों में शून्य से 100 यूनिट की खपत पर प्रत्येक यूनिट दर 3 रुपये रखा गया है। परंतु इसके साथ स्थिर आकार के रूप में 60 रुपये अतिरिक्त, वहन आकार के रूप में 1.20 पैसे सहित ब्याज बढ़ोत्तरी , इंधन आकार एवं अनेकों टैक्स लगाये गए है, जिससे 300-400 रुपये का बिल भरने वाले व्यक्तियो को हजार-हजार रुपये भरना पड़ रहा है।
इस लूट के साथ ही बिजली विभाग 100 यूनिट से 300 यूनिट तक ज्यादा बिजली खपत करने वालों से 6.73 पैसे, तथा 300 से 500 यूनिट बिजली खर्च करने वालो से 9 रुपए 70 पैसे प्रत्येक यूनिट बिजली का चार्ज ले रही है और ऊपर के अतिरिक्त कर भी ग्राहकों के ऊपर थोप रही है।
शिवसेना जिल्हा प्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा कि, ये सरकार की जन हितैषी नही जनविरोधी नीति है, जो आम आदमी के साथ लूट खसोट कर रही। उन्होंने कहा, वे आगामी शीतकालीन अधिवेशन में राज्य के मुख्यमंत्री फड़नवीस एवं ऊर्जामंत्री बावनकुले से इस मामले पर चर्चा करेंगे व घरेलू बिजली दरों पर 500 यूनिट तक कि खपत पर एक समान बिजली दर लागू करने, अनेको टैक्स का आकार हटाने व तीन, साढ़े तीन रुपये प्रति बिजली यूनिट दर देने पर सरकार से मांग करेंगे। अगर सरकार इस मामले पर समाधान नही निकालती है तो, मजबूरन शिवसेना को उग्र रूप धारण कर आंदोलनात्मक भूमिका अख्तियार करनी होगी।