भंडारकुंड- छिंदवाड़ा मध्य रेल परिचालन १० जनवरी से

0
16

नागपूर- दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा अनेक परियोजनाओं पर कार्य किए जा रहे है, इसके अंतर्गत नागपुर-छिंदवाड़ा आमान परिवर्तन कार्य भी शामिल है। नागपुर- छिंदवाड़ा आमान परिवर्तन परियोजनाओं के अंतर्गत करीब ३५ घा भंडारकुंड – छिंदवाड़ा खंड के अंतर्गत शिकारपुर झक, लिंगा, बिसापुरकलान झक, उमरानाला स्टेशनों का समावेश है। जिसका कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा उठड द्वारा इस बड़ी लाइन पर गाड़ियों का परिचालन हेतु मंजूरी भी मिल चुकी है। भंडारकुंड -छिंदवाडा के मध्ये 10 जनवरी से रेल का परिचालन किये जाने की जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वेद्वारा दी गयी है।

इस क्षेत्र के निवासियों को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से रेल प्रशासन दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा इस खंड पर यातायात शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस के तहत फिलहाल पेंचवाली एक्सप्रेस क्र ५९३८६ / ५९३८५ को छिंदवाड़ा-भंडारकुंड के मध्य चलाया जायेगा।

इस खंड पर दिनांक १०-०१-२०१८ से यातायात प्रारम्भ किया जा रहा है। इस खंड पर गाड़ी का परिचालन निम्नप्रकार है :

५९३८५
पेंचवाली एक्सप्रेस
स्टेशन
नई बड़ी लाइन
५९३८६
पेंचवाली एक्सप्रेस
अीी. ऊश.ि अीी. ऊश.ि
०४-३० ०४-४५ छिंदवाड़ा
०७-४५ ०८-००
०५-०२ ०५-०४ शिकारपुर झक ०७-१७ ०७-१९
०५-१० ०५-१२ लिंगा ०७-०९ ०७-११
०५-२४ ०५-२६ बिसापुरकलान झक ०६-५५ ०६-५७
०५-३७ ०५-३९ उमरानाला ०६-४२ ०६-४४
०६-१० —– भंडारकुंड —– ०६-२५