छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए गांव-गांव में हो वाचनालय स्थापित-वैद्य

0
53

ग्राम नवरगांव कला में मनाया गया वाचनालय का वार्षिक वर्धापन दिवस
गोंदिया। आज का युग शिक्षा स्तर का आधूनिक युग है। युवावर्ग का युग है। हमारे देश में 70 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण भागों में रहती है। हमारे देश में अनगिनत रोजगार के साधन है परंतु शिक्षास्तर का फैलाव, और ग्रामीण भागों में शिक्षा स्तर, प्रतिस्पर्धा परिक्षा की जनजागृती, बेहतर साधन न हो पाने के कारण आज भी करोड़ों युवा शिक्षित होकर भी बेरोजगार घूम रहे है। ऐसे ही युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने, प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में आगे बढ़ाने तथा जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा साहित्य उपलब्ध कराने हेतू जनआधार मंच गांव-गांव में वाचनालय खोलने हेतू कृतसंकल्प है और इसकी प्रथम शुरूआत जनआधार मंच ने ग्राम नवरगांव कला में पिछले वर्ष कर अन्य गांव में वाचनालय खोलने हेतू युवाओं को प्रशस्त किया है।
इसी वाचनालय के प्रथम वर्धापन दिवस पर संस्था चालक भूपेन्द्र वैद्य ने नवरगांव कला में वाचनालय के एक वर्ष पूर्ण होने पर तथा वाचनालय में युवाओं की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर गांव में प्रतिस्पर्धा परीक्षा का आयोजन व कार्यक्रम रख शिक्षित युवाओं में जागृती पैदा की।
भूपेन्द्र वैद्य ने कहा कि इस देश में शिक्षास्तर को बढ़ावा देने के लिए सावित्रीबाई फुले का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके देशहित, समाजहित के कार्य आज भी प्रासंगिक और स्मरणीय है। उन्ही के योगदान को बढ़ावा देते हुए इस वाचनालय का नाम क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले वाचनलाय रखा गया है। उन्होने कहा जनआधार मंच का संकल्प है कि वे जिले भर में करीब 100 वाचनालय की स्थापना करेंगे। अगर ग्रामीण भाग का युवावर्ग इस वाचनालय को खुलवाने हेतू इच्छुक है तो वे जनआधारमंच संस्था, गोंदिया से संपर्क कर सकते है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष के स्थान पर भूपेन्द्र वैद्य (अध्यक्ष-जनआधार मंच), कार्यक्रम के उदघाटक धुर्वास भोयर ( डा.बी.आर. आंबेडकर अॅकेडमी), मार्गदर्शक योगेश अग्रवाल, स्वीटी वैद्य( बी.बी. पब्लिक स्कूल,गोंदिया), आकाश बोरकर(सक्सेस अॅकेडमी मोरवाही), रविन्द्र वाढई, साधनाताई गजभिये(सरपंच-नवरगांव कला), राकेश कुंभलवार(उपसरपंच), ग्रापं सदस्यों में बिसराम चैधरी, माणिक गडपायले, प्रदिप नागवंशी, सरोजताई गजभिये, मोनिता ठाकुर, सुशिला खोटेले, दुर्गाताई नेवारे, कविता डहाट(पो.पाटील), भोजराज बावनकर(नवसमिती अध्यक्ष), गुलाब गडपायले, चैतन्य बहेकार, रविन्द्र हेमने पूर्व सरपंच, पर्याय सर, रावते सर एवं क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले वाचनलाय के सदस्य अमोल गडपायले, सागर चुटे, चैतन्य हेमणे, संकेत हेमने, उज्वल चुटे, सत्यजीत गडपायले, राहुल डोंगरे, रोशन हरिणखेडे, राहुल चैहान, विशाल डोंगरे, अजय चंद्रिकापुरे, आशिष कोरे, प्रिती हेमने, ज्याती कांबले आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम उके व आभार प्रदर्शन मनोज कापसे ने माना। स्पर्धा परीक्षा में प्रथम क्रमांक प्राप्त राजु शिवा गणवीर, द्वितीय प्रीती रविन्द्र हेमने व तृतीय संकेत ठाकुर के आने पर उन्हें पुरूष्कृत किया गया।