संमिश्र मात्र उदासीन बजट- अविनाश ठाकूर, विकास अधिकारी एलआयसी

0
32

गोंदिया,01- वित्तमंत्री महोदय द्वारा पेश किया गया बजट मुख्य रूप से कृषि व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए पेश किया गया है । वित्त क्षेत्र के इंश्योरंस क्षेत्र की बात करें तो प्रधान मंत्री वय वंदन योजना की समय सीमा व निवेश की सीमा में वृद्धि, व जनरल इन्शुरन्स के तीन प्रमुख कंपनियों का आपस मे विलीनीकरण ,ये महत्वपूर्ण घोषणाएं है।

देश के 40 करोड़ नागरिकों को  राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत वर्ष में 5 लाख रुपये तक hospitalisation(अस्पताल के इलाज)की सुविधा निश्चित ही एक आकर्षक घोषणा है ।

परंतु, व्यक्तिगत आयकर के स्लैब में कोई परिवर्तन नही,तथा सेक्शन 80सी के सीमा में कोई भी बढ़ौत्तरी नही करने की घोषणा ने मध्यमवर्गीय करदाताओं को निराश किया है ।कुल मिलाकर बजट सामान्य व उदासीन प्रकार का है,जिसमे कही भी नही  कहा जा सकता है कि ये चुनावी बजट है !

-अविनाश ठाकुर
वरिष्ठ विकास अधिकारी
भारतीय जीवन बीमा निगम