लेजर विजलींग डग विदेशी पक्षी की  परसवाडा तालाब में मौत

0
56

सारस की मौत के बाद दूसरी घटना, प्रशासन सिर्फ फाइलों में चला रहा दुर्लभ पक्षियों का संवर्धन

गोंदिया। देशी-विदेशी दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों के अलावा पूरे महाराष्ट्र में अकेले गोंदिया जिले में पाए जाने वाले सारस पक्षी को लेकर प्रशासन गंभीर नही है। सारस को लेकर अनेक कार्यक्रम और संवर्धन को लेकर जनजागृति चलाई जा रही है पर इन पक्षियों को बचाने के लिये खुद प्रशासन ढीला दिख रहा है। हाल ही के कुछ माह में 2 सारस पक्षियों की मौत परसवाड़ा और अन्य गांव में हो चुकी है। अब आज फिर एक विदेशी लेजर विजलिंग डग पक्षी की मौत परसवाड़ा तालाब में हो गई।
परसवाड़ा के विमुस अध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने बताया कि जब इसकी मौत की जानकारी फॉरेस्ट, जिला प्रशासन और पशु वैधकीय अधिकारी को दी गई तो वे सिर्फ हिला हवाली करते रहे। आखिर उस पक्षी को पोस्ट मार्टम के लिए गांव वासियों ले जाना पडा।