अनुज पांडे बने मिस्टर बालाघाट और दामिनी त्रिवेदी बनी मिस बालाघाट

0
98

बालाघाट। बालाघाट महोत्सव में जिले में पहली बार मॉडल हंट का आयोजन रोटरी कलब ऑफ वैनगंगा द्वारा आयोजित बालाघाट महोत्सव में किया गया था। जिसमें बतौर ज्युरी जज 2013 मिस इंडिया सिमरन आहुजा ने मॉडल हंट के प्रतिभाओं को देखकर मिस्टर बालाघाट और मिस बालाघाट 2018 का ऐलान किया। इस आयोजन में बतौर अतिथि सीआरपीएफ कमांडेट रघुवंश कुमार उपस्थित थे।  मॉडल हंट प्रतियोगिता में अनुज पांडे मिस्टर बालाघाट और दामिनी त्रिवेदी मिस बालाघाट चुनी गई। इसके अलावा फस्र्ट रनरअप दिव्यानी अग्रवाल और स्वप्निल सेवईवार एवं सेकंड रनरअप सोनल बोपचे और सुमित यादव रहे।

रोटरी कलब ऑफ वैनगंगा के बालाघाट महोत्सव में आयोजित मॉडल हंट में जिले के 27 युवक, युवतियों ने अपनी मॉडल प्रतिभा का प्रदर्शन बालाघाट महोत्सव के रैंप में किया गया। जिसमें चयनित प्रतिभागियों में मिस इंडिया सिमरन आहुजा ने मिस्टर बालाघाट और मिस बालाघाट के नाम का ऐलान किया। मिस्टर बालाघाट और मिस बालाघाट का खिताबी बेल्ट मिस इंडिया सिमरन आहुजा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पहनाया गया। इस दौरान मिस बालाघाट दामिनी त्रिवेदी के सिर पर ताज भी मिस इंडिया सिमरन आहुजा द्वारा पहनाया गया। मिस्टर बालाघाट अनुज पांडे और मिस बालाघाट दामिनी त्रिवेदी को रोटरी कलब ऑफ वैनगंगा के अध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी एवं सचिव बलजीतसिंघ छाबड़ा द्वारा नगद 10 हजार रूपये की राशि से संमानित किया गया।मॉडल हंट आयोजन में दीपक भारती, मार्श मेलो वल्र्ड के मैनेजमेंट और अंकुर अग्रवाल की एंकरिंग ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया।