जैविक कृषि मेले में सम्मिलीत होने बालाघाट पंहुचे श्री श्री रविशंकर

0
20
 गोंदिया/बालाघाट । जिला मुख्यालय बालाघाट में सात से नौ मार्च तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जैविक कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस मेले में सम्मिलीत होने आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर का आगमन गोंदिया के बिरसी विमानतलपर आज 7 मार्च को हुवा। उनके स्वागत के लिये मध्यप्रदेश के कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन,मौसम बिसेन,कलेक्टर डी.व्ही.सिंह,अति.पुलिस अधिकारी राजेश जैन,अति.जिल्हाधिकारी आशिष्,गोंदिया आर्ट आॅफ लिविंग के विष्णु अग्रवाल,भालचंद्र ठाकूर,पप्पू भादुपोते आदी भारी संख्या मे बिरसी विमानतल पहुंचे थे।विशेष विमान से आगमन पश्चात रावनवाडीमार्ग बालाघाट के लिये श्री श्री रविशंकर रवाना हुये। रास्ते मे गोंदिया जिला आर्ट आॅफ लिविंग की और से रावनवाडी के त्रिमुर्ती चौक मे उनका भावभिनी स्वागत किया गया।