बफर झोन ग्राम -चुदुरका में गैस वितरण

0
47

गोंदिया,दि.20ः भारतीय वन्यजीव न्यास द्वारा नागजीरा नवेगांव के बफर झोन में स्थित गांवों की जंगल पर लकड़ी की निर्भरता को कम करने के लिए उन्नत चूल्हा तथा गैस का वितरण महाराष्ट्र वन विभाग के आई. यू. सी. एन. प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जा रहा है. इस शृंखला में अब तक संस्था द्वारा लगभग २००० उन्नत चूल्हे बफर जोन के विभिन्न गांवों में लगाए जा चुके हैं. इसी शृंखला में संस्था द्वारा ग्राम डवा के चुदुरखा टोला के निवासियों जिन्हें गैस नहीं मिला है का वितरण किया गया. गाँव के १० निवासियों ने इसके लिए अपना योगदान जमा करवाया तथा ७५% योगदान संस्था द्वारा दिया गया.
गैस का वितरण वन विभाग के  शेख व सरपंच श्रीमती पुष्पमाला बडोले के हाथों दिया गया. इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती पुष्पमाला बडोले, उपसरपंच चेतन वडगाये, वनपरीक्षेत्र अधिकारी  जी. एस. राठौर, जैव विविधताव्यस्वस्थापन समिती, डव्वा के सदस्य  विलास चव्हाण, रूपविलस कुरसुंगे, भारतीय वन्यजीव न्यासके प्रबंधक  अनिल कुमार, फील्ड ऑफिसर मनीषा अशरफ, नितिन रावते, हिवराज राउत, राउंड ऑफिसर नागपुरे, पूजा पायद, सामाजिक कार्यकर्ता चंदन फरदे उपस्थित रहे.