नागझिरा नवेगाव बफरझोन के स्थानिक संस्थापदाधिकारीयोंको प्रक्षिक्षण

0
69

गोंदिया,दि.२०ः भारतीय वन्यजीव संस्था द्वारा नागझीरा नवेगांव के बफर झोन में स्थित गांवो के लोकप्रतिनिधीओंके लिये क्षमता बांधणी कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला महाराष्ट्र वन विभाग के आई.यू.सी.एन प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित की गई थी.कार्यक्रम में संयुक्त वन व्यवस्थापन समिती, इको डेवलपमेंट कमिटी, जैव विविधता व्यवस्थापन समिती, ग्रामवन समिती, सामूहिक वनहक्क आदि समितीसे संबधित शासन निर्णय की जानकारी विस्तारपुर्वक बतायी गयी.
बँक खाते मे व्यवहार कैसा करना, संस्था का रजिस्ट्रेशन, मासिक बैठक का आयोजन तथा नोंदणी, सूक्ष्म आराखाडा तैयार करना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. साथही समितियों को गैस,बांस तथा सागवान के आलावा गौण वनोपज लगाने, बढाने तथा इनसे गाँव में हि रोज़गार निर्मित करनेसंबधी जानकारी दी गयी. मार्गदर्शन केशव गुरनुले, अध्यक्ष सृष्टि संस्था वडसा, इन्होने किया. इस कार्यशाला मे देवरी, सड़क अर्जुनी तथा गोरेगांव वनविभाग अंतर्गत आनेवाली ४९ लोक संस्थाओने सहभाग लिया.इस अवसर पर नवेगांव वन्यजीव अभयारण्य के एसीएफ प्रदीप पाटिल, डोंगरगाव रेंज परिक्षेत्र अधिकारी श्री रोशन राठोर (वन्यजीव), गोरेगांव रेंज अधिकारी सुरेश जाधव, देवरी रेंज अधिकारी श्री.मारबाते, भारतीय वन्यजीव संस्था के प्रबंधक एवं प्रकल्प अधिकारी अनिल कुमार, फील्ड ऑफिसर मनीषा अशरफ, नितिन रावते, हिवराज राउत, रजत ठाणेकर, जीतेन्द्र कटरे उपस्तिथ थे.