बापू नगर वासियों ने सिमेंटीकरण रोड व नाली की मांग को लेकर सौंपा निवेदन

0
11

गोंदिया। स्थानीय शहर के प्रभाग क्रमांक 1 अंतर्गत अ.भा. बापू युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एड. योगेश अग्रवाल द्वारा निर्मित बापूनगर में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर एक ज्ञापन संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एड. योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में बापू नगर वासियों ने नगरपालिका बांधकाम सभापती शकील मंसूरी को सौंपा। संगठन के उक्त ज्ञापन में मांग की गई है कि विगत कई वर्षों से बापू नगर में आने जाने के लिए नगर वासियों को कच्चे मार्ग का ही उपयोग करना पड़ रहा है, जिसके कारण उक्त मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि उक्त क्षेत्र में रात्रि के समय मार्ग पक्का नहीं होने के कारण विषारी जानवरों से भी लोगों की जान को खतरा बना रहता है । नगर वासियों ने नगर पालिका के बांधकाम सभापती शकील मंसूरी, स्थाई समिती सदस्य सुनील तिवारी, पार्षद देवा रुसे, पार्षद भागवत मेश्राम को ज्ञापन सौंप बापू नगर में सीमेंट रोड एवं दूषित पानी निकासी के लिए सीमेंट नाली की मांग की।
इस ज्ञापन को स्विकार कर नगरपालिका बांधकाम सभापती शकील मंसूरी ने संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एड योगेश अग्रवाल एवं सभी नगरवासी एवं संगठन के पदाधिकारियों को उक्त क्षेत्र में सीमेंट मार्ग का कार्य 20 से 25 दिन के भीतर शुरु करा देने का आश्वासन दिया ।ज्ञापन सौपते हुए संगठन के एड. अग्रवाल के साथ लक्ष्मीनारायण वर्मा, घनश्याम डिब्बे, अनवर पठान, पांडुरंग मानकर, निलेश उके, गोपाल शाह, पंढरी विडवाईकर, प्रकाश वर्मा, महेंद्र कानतोडे, रीता डिब्बे, सुख बहादुर राय आदि संगठन के कार्यकर्ता एवं बापू नगर वासी उपस्थित थे।