इनामी कमांडर समेत 3 नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

0
17
file photo

गोंदिया(berartimes.com),दि.29।छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में मंगलवार को फोर्स को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों के जवानों ने एक दरेकसा दलम के नक्सली उपकमांडर समेत तीन माओवादियों को मार गिराया है। नक्सली कमांडर पर 5 लाख का इनाम था। एनकाउंटर में हथियार भी बरामद हुए हैं। बोरतालाब थाना इलाके में पुलिस बल गश्त पर निकली था। चंदिया डोंगरी जंगल इलाके में नक्सलियों और जवानों आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग में दर्रेकसा एरिया कमांडर की मौत हो गई। एनकाउंटर में दो अन्य नक्सलियों की भी बॉडी बरामद हुई है। मौके से नक्सलियों के हथियार भी मिले हैं। मुठभेड़ में बाकी नक्सली भागने में सफल हो गए। सुरक्षाबलों का कहना है कि कई नक्सली घायल भी हुए हैं। रविवार को नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में पुलिस जीप के परखच्चे उड़ गए। हमले में कुल 7 जवान शहीद हो गए। इनमें से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों ने ब्लास्ट के बाद जवानों पर फायरिंग की और उनके हथियार लूटकर ले गए थे।

नक्सलियों ने मानपुर के रेतेगांव, जलवाही, मूरचर व कुंजकन्हार समेत एक और गांव में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां करीब छह फड़ों को आग के हवाले किया गया है। वन विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि इस इलाके के  गांवों में तोड़ाई के बाद तेंदूपत्ता का संग्रहण कर रखा गया था। इसी बीच नक्सली मौके पर आ धमके और तेंदूपत्ता फड़ों में आग लगा दी।