खुशहाल बचपन अभियान शुभारम्भ १२ जून को

0
38

नागपुर,दि.10ः-‘खुशहाल बचपन अभियान का शुभारम्भ १२ जून को ४.३० बजे शाम को न्यू सुभेदार लेआउट ,उदयनगर ,नागपुर ओम साईं राम में  विश्व बाल मजदूर निषेध दिवस के अवसर पर ‘योगा धर्नेंद्र बहुउद्देशीय संस्थाङ्क के वार्षिक समारोह में किया गया है । यह आयोजन संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है । यह वर्ष संस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योकि तीन साल के प्रयोग और अनुभव के बाद संस्था ने ‘खुशहाल बचपन अभियानङ्क को शुरू करने का निर्णय लिया है । इस अभियान द्वारा संस्था और अन्य भागीदार संस्था जिला में शिक्षा का अधिकार, बाल ह्न अधिकार और भारतीय सविधानिक शिक्षा का अधिकार को सुनशित करने के लिए भिविन्न कार्यक्रम और गतिविधियों के द्वारा जागरूकता लाने का कार्य करेगा । आज के बालक भविष्य के नागरिक हैं । और इस विचार को ध्यान में रखते हुए ‘खुशहाल बचपन अभियानङ्क को सफल बनाने के लिए बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए चाइल्ड लाइन, नॉन-वायलन्स शान्ति फ़ाउंडेशन, ग्लोबल नेटवर्क फॉर सस्टेनबल डेव्लपमेंट, ट्रेडीशनल इंडियन योगा, मातृ सेवा सदन, समाजकार्य महाविद्यालय, लायनस क्लब, रोटरी क्लब, होटल ली मरीडियन, होटल सेंटर पॉइंट, बिट ब्रेक क्रू डांस अकादमी और शिवशक्ति फ़ाउंडेशन जैसे सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाएं एकजुट हुई है। यह सारी संस्थाएं नागपुर के विभिन्न पिछड़े एरिया के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। शिक्षा से वंचित बच्चे को स्कूल तक पहुंचाना और उनके शिक्षा ग्रहण करने में आने वाले बाधा को दूर कर समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिये इस अभियान मे सम्मिलीत होने का आवाहन डाॅ.तनू वर्मा ईन्होने किया है।

छोटे बच्चों का विकास एवं उनकी खुशहाली के लिए उन्हें योगा ,इंग्लिश ,मैथ्स ,ड्राइंग ,आर्ट एंड क्राफ्ट,बौद्धिक वर्ग ,संस्कार शिबिर, और खुदकी सुरक्षा हेतू कराटे ,शिवकालीन युद्धकला (सेल्फ डिफेन्स )की नि:शुल्क व्यवस्था इस योजना के अंतर्गत की गई है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नागपुर के जिलाधिकारी अश्विन मुदगल चाइल्ड लाइन, नॉन-वायलन्स शान्ति फ़ाउंडेशन, ग्लोबल नेटवर्क फॉर सस्टेनबल डेव्लपमेंट, ट्रेडीशनल इंडियन योगा, मातृ सेवा सदन, समाजकार्य महाविद्यालय, लायनस क्लब, रोटरी क्लब, होटल ली मरीडियन, होटल सेंटर पॉइंट, बिट ब्रेक क्रू डांस अकादमी, शिवशक्ति फ़ाउंडेशन और रेडिसन ब्लू का सहयोग प्राप्त हो रहा है । सभी संस्था और बुद्धिजीवी लोगो के संयुक्त प्रयास से ‘खुशहाल बचपन अभियानङ्क की शुरुवात किया जा रहा है ।