पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता 2019 के चुनाव तैयारी में जुट जाये- कदम

0
25
गोंदिया। जिले में शिवसेना के विस्तार एवं नई कार्यकारिणी के गठित होने के बाद पहली बार 8 जुलाई को अग्रसेन भवन के हॉल में शिवसेना का जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसका नेतृत्व शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने किया।
सम्मेलन में मुंबई से पधारे युवासेना आघाड़ी एवं भारतीय विद्यार्थी सेना के कोर कमेटी सदस्य रूपेश कदम,  प्रदेश युवा सेना के सहसचिव निलेश हालोंडे पाटील एवं विदर्भ संपर्क प्रमुख निलेश धुमाल का बड़े उत्साह और जोश के साथ शिवसैनिकों ने उनका आतिशबाजी और गाजो-बाज के साथ स्वागत किया तथा विशाल रैली का आयोजन कर अतिथियों के साथ पदयात्रा की।
युवासेना कोर कमेटी सदस्य रूपेश कदम ने उपस्थित पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता शिवसेना की जड़ है। हमें इस जड़ को मजबूत बनाएं रखनें के लिये इसे और विस्तारपूवर्क फैलाना होगा। आज गोंदिया में पार्टी के विस्तार का कार्य बखूबी दिखायी दे रहा है। कुछ दिनों में युवासेना एवं भारतीय विद्यार्थी सेना के पदाधिकारियों की कार्यकारिणी भी गठित की जानी है।
श्री कदम ने कहा कि, हमें गांव-गांव में जाकर प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान करने का दायित्व उठाना चाहिये। हर गांव में शिवसेना बूथस्तर पर मजबूत होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए हमें अभी से संपर्क पर लग जाना चाहिये।
संपर्क प्रमुख निलेश धुमाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिवसेना एक विचारधारा है। जनमानस के हक और न्याय के लिये संघर्ष करने वाली पार्टी है। आज पार्टी के सिंध्दात और उसके विचारों से ओतप्रोत होकर ही लोग सैंकड़ों की संख्या में शिवसेना में प्रवेश कर रहे है। जिला शिवसेना प्रमुख मुकेश शिवहरे एवं पार्टी के पदाधिकारी का मैं आभार मानता हूं कि वे जी-जान से पार्टी के विस्तार पर कार्य कर रहे है। आज अन्य दलों के लोगों का शिवसेना में प्रवेश करना ये दर्शाता है कि शिवसेना जनमानस के कार्यो में खरी उतर रही है। हमें जनता-जनार्दन के लिये संघर्ष करने वाला बनना है।शिवसेना के जिलास्तरीय सम्मेलन के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस पार्टी एवं भाजपा के अनेक लोगों ने पार्टी पदाधिकारियों के हस्ते भगवा दुपट्टा पहनकर पार्टी में प्रवेश किया। प्रवेश करने वालों में डिल्लू गुप्ता, मुन्ना बिसेन, सुरेखा चौहान, ज्याति राव, मनोज भैसारे, बंटी ठाकुर, किशोर शाहू समेत अनेकों को पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया ।
युवासेना प्रदेश सहसचिव निलेश हालोंडे पाटील ने कहा कि गोंदिया जिले में शिवसेना सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से वे जनता के बीच जा रही है। छात्रों का सम्मान कर रही है और उनका मार्गदर्शन कर उनका मनोबल बढ़ा रही है। इसी विश्वास को कायम रखते हुए एवं समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी आगामी लक्ष्य को साधने का कार्य करे एवं 2019 की तैयारी में जुट जाये ऐसा आव्हान श्री पाटील ने अपने संबोधन में कहा।
कार्यक्रम की प्रस्तावना शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने रखी। मंच संचालन जिला संगठक सुनील लांजेवार ने किया। इस दौरान मंच पर गोंदिया विधानसभा सभा संपर्क प्रमुख नरेश घुरघाटे, आमगांव-देवरी विधानसभा संपर्क प्रमुख श्री मोथाजी, अर्जुनी मोरगांव विधानसभा संपर्क प्रमुख दशरथ घाडीगांवकर मंचासीन थे।
कार्यक्रम में प्रमुखता से उपजिलाप्रमुख तेजराम मोरघड़े, सुनील पालांदुरकर, सोहन क्षीरसागर, शैलेष जायसवाल, आमगांव विधानसभा संगठक सुरेन्द्र नायडू,  गोंदिया शहर प्रमुख संजू समशेरे, शहर संगठक आशु मक्कड, जिला उपसंगठक पिंटू चंदेल, राजेश दोनोडे, गोलु डोहरे, शहर उपप्रमुख नीलेश जोशी, विजय गोरे, राजु नागरिकर, बापी लांजेवार, प्रमोद सोनवाने सर, राजा करीयार, दीपक पांडे, कमलेश बनकर, गोलु जोशी, पंकज पांडे, दिपक छुरा, रूपम अग्रवाल, गोंदिया तालुका प्रमुख अमरसिंग, महिला आघाडी जिलाध्यक्ष सौ. सुरेखा चौहान, सौ. अनुसयाबाई सोनवाने, शहर महिला अध्यक्ष ज्योति राव, पूर्व सभापती नपं अ/मोर. सौ. ममता पवार, सौ. शिशुकलाबाई बिसेन सहित अनेकों पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरूषों और युवाओं की उपस्थिती दर्ज की गई।