नक्सली द्वारा बिछाया गया स्फोटक बरामद

0
23

नक्सली द्वारा बिछाया गया स्फोटक बरामद
– सालेकसा पुलिस थानांतर्गत टाकेझरी जंगल की घटना
गोंदिया ।
छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे सालेकसा पुलिस थानांतर्गत नक्सल प्रभावित मुरकुडोह टाकेझरी जंगल क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य को लेकर नक्सलियों द्वारा स्फोटक जमीन में बिछाकर रखा गया था। लेकिन पुलिस ने नक्सलियों मंसूबे पर पानी फेर दिया और जिंदा स्फोटक बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई १० जुलाई को की गई है। सालेकसा पुलिस ने इस मामले में दरेकसा दलम व प्लाटून दलम ५५ के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि सालेकसा पुलिस टीम व सी-६० कमांडों दस्ते की टीम द्वारा विशेष खोजी पथक के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें अतिसंवेदनशिल नक्सलग्रस्त क्षेत्र मुरकुडोह के टाकेझरी जंगल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान जमीन के भीतर स्फोटक पदार्थ दिखाई दिया। जब इसकी तलाशी ली गई तो भू-सुरंग के भीतर प्लास्टिक की बोरियों में जिलेटीन छड़, डिटोनेटर, २० लिटर चिकट पदार्थ, लोहे के छर्रे, दो किलो स्फोटक, इंजेक्शन सिरीज आदि स्फोटक सामग्री बिछाकर रखी गई थी। पुलिस की सर्तकता से बड़ी घटना से बचाया गया है। इस संदर्भ में सालेकसा पुलिस थाने में दरेकसा दलम प्लाटून दलम ५५ के नक्सली सदस्यों के खिलाफ धारा ४, ५ भारतीय स्फोटक कानून की धारा १२, २०, २३ गैरकानूनी हलचल प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है।