हज यात्रियों को लगाये गए वैक्सीन टीके

0
46

29 जुलाई से 4 अगस्त कुल 19 उड़ाने जेद्दाह के लिए रवाना होगी नागपुर एंबार्केशन प्वाइंट से

गोंदिया,दि.13।  महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के माध्यम से  हज यात्रा 2018 के लिए गोंदिया जिले से चयनित जायरीन व नीजि तौर पर हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों को आज गोंदिया जिला हज कमेटी व आजाद लायब्रेरी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत हज पूर्व प्रशिक्षण, तरबीयत व हज के अरकान आये हुए अतिथियों के माध्यम से समझाये गए।इसी कार्यक्रम के तहत जिला शासकीय अस्पताल के माध्यम से निशुल्क दिए गए वैक्सीन टीके व पोलियो की खुराक भी हज जायरीनों को दी गई। गौर हो कि इस वर्ष गोंदिया जिले से राज्य हज कमेटी के  माध्यम से 25 जायरीन हज यात्रा पर जा रहे है। इसी तरह कुछ जायरीन भी हज यात्रा में नंबर न लगने के कारण प्राईवेट तौर पर हज यात्रा पर जा रहे है। इन सभी जायरीनों को पोलियो डोज, टीकाकरण व उनके इस्तकबाल हेतू 12 जुलाई को आजाद लायब्रेरी हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां हज पर जाने वाले महिला व पुरूष ने इसका लाभ उठाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर जामा मस्जिद के इमाम जनाब अताउर्ररहमान साहाब, रेलटोली मस्जिद के इमान हाजी अब्दुल सत्तार साहाब, गोंदिया जिला हज कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर हाजी जफर खान साहाब एवं आजाद लायब्रेरी संस्था के अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार खान जिलानी साहाब मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन व आभार हज कमेटी के सचिव पत्रकार जावेद खान ने किया।कार्यक्रम में इमाम अताउररहमान साहाब एवं इमाम हाजी अब्दुल सत्तार साहाब ने हज पर जाने वाले जायरीनों को हज यात्रा की जानकारी, हज के दौरान पाबंदी से किए जाने वाले नियम एवं हज का संपूर्ण विविरण समझाया। इसके साथ ही हज के दौरान अल्लाह के घर में हमारे देश में शांति और अमन कायम करने हेतू दुवाओं की दरखास्त की।

सभी हज जायरीनों का फुलों का हार, हाजी रूमाल व इत्र लगाकर व लगे मिलकर उनका इस्तकबाल किया गया।कार्यक्रम में सफल बनाने में लतीफ भाई शेख, मिर्झा तालिब बेग, हुसैन भाई, अब्दुल कादर खान, अनवर भाई, रिजवाना मैडम, तब्बसुम बाजी, मुबारक सर, हाजी अख्तरी बाजी, रूखसाना बाजी, रजिया काजी, तौसिफ काजी, डा. शफीउल्ला खान, एवं केटीएस जिला सामान्य रूग्णालय की टीम ने अथक परिश्रम किया।