१४ माह बाद आयोजित आमसभा में  पाच घंटों तक पहले विषय पर ही चली सभा

0
137

गोंदिया,दि.19ः- गोंदिया नगर परिषद की १८ जुलाई को आयोजित आमसभा १४ माह पश्चात आयोजित की गई थी। १२.३० बजे सभा शुरू हुई, जो शाम ५.३० बजे तक के सभा में रखे गए पहले विषय जिसमें गत आमसभा ८ मई २०१७ के विषयों को मंजूरी प्रदान करना था। जिस पर पाच घंटों तक सदन में चर्चा चली। १८ जुलाई को नप में आयोजित आमसभा शाम ५.३० बजे तक शुरू थी। इसी दौरान मुख्याधिकारी चंदन पाटील के दादा के निधन की जानकारी सदन को प्राप्त होते ही नगराध्यक्ष व सभी सदस्यों की सहमती से आयोजित सभा को नगराध्यक्ष द्वारा स्थगित कर जल्द ही पुन: सभा को आयोजित करने की जानकारी लिखित रूप से सभी पार्षदों को दी जाएगी। जिसके पश्चात सभा को स्थगित किया गया।
गौरतलब है कि गोंदिया नगर परिषद की आमसभा १४ माह पश्चात १८ जुलाई को दोपहर १२ बजे नप के सभागृह में आयोजित की गई थी। जो १२.३० बजे सभा का कोरम पुरा होने पर शुरू की गई। आयोजित आमसभा में शहर के विकास संबंधित २५ प्रस्ताव रखे गए थे। जिसमें से प्रथम प्रस्ताव १४ माह पूर्व ८ मई २०१७ को आयोजित आमसभा के विषयों को कायम करने संबंधित था। विशेष यह है कि सवा साल पश्चात आयोजित आमसभा में पुरानी आमसभा व गत माह बुलाई गई विशेष सभा जो किसी कारणवश स्थगित कर दी गई थी। जिसमें रखे गए विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से शहर की बहुप्रतिक्षित भूमिगत गटर योजना का प्रस्ताव विशेष सभा रखा गया था। लेकिन इस आमसभा में उस विषय को शामिल नहीं किए जाने को लेकर पार्षद सुनिल भालेराव, पंकज यादव, क्रांती जायस्वाल, शकील मंसुरी, सुनिल तिवारी द्वारा आयोजित सभा में उस विषय को शामिल किए जाने की मांग की। साथ ही गत सभा में गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के डीपीआर व लाभार्थियों को अब तक लाभ नहीं मिला, जो विषय पार्षद लोकेश यादव द्वारा सदन के सामने रखकर इस संदर्भ में मुख्याधिकारी से जानकारी सभा को देने की मांग की। साथ ही गत दो माह पूर्व शहर में हुए भीषण अग्निकांड के दौरान नगराध्यक्ष द्वारा घोषणा की गई थी कि पीडि़त दुकानदारों को ५० हजार रूपए मुआवजा देने व नई दुकान बनाकर देने का वादा किया गया था। लेकिन अब नप द्वारा उन पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते शहर में २००२ से नप की दुकानों में व्यापारियों द्वारा जो निर्माण किया गया है उस पर भी कार्रवाई हो।  ऐसी मांग सभा के समक्ष रखी। विशेष यह है कि गत विशेष सभा में ५ प्रस्ताव जिसमें रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, नाला सफाई के लिए जेसीबी का टेंडर, शहर से निकलने वाले कचरे के लिए डपिंग यार्ड के लिए भूमि खरीदने तथा शहर की भूमिगत गटर योजना का प्रस्ताव था। लेकिन चार विषय आयोजित सभा में रखे गए व महत्वपूर्ण विषय गटर योजना का सभा में नहीं रखे जाने पर विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष ने भी नगराध्यख को आडे हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि शहर के विकास के कामों के  संदर्भ में उनके कुछ सहयोगीयों द्वारा उन्हें गुमराह किया  जा रहा है। जिसके चलते इस कार्यकाल में शहर के कोई भी विकास कार्यों को मंजूरी नहीं मिल पा रही है। साथ ही पार्षद धर्मेश अग्रवाल, सुनिल तिवारी द्वारा गोंदिया शहर के आलु गोदाम, टीबी टोली पेट्रोल पंप के समीप व केएमजे हॉस्पीटल के समक्ष निर्माण किए गए सिमेंट मार्ग कर घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही नप के अभियंता बारई पर शासन द्वारा कार्रवाई करने की मांग की गई। तथा मुख्य रूप से गोंदिया शहर में बैठकी बाजार वसूली का ठेका दिया गया है। जिसमें ठेकेदार द्वारा छोटे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। जिसके चलते ठेका रद्द करने की मांग भी सदस्यों द्वारा की गई है। विशेष यह है कि पाच घंटों तक के चली आमसभा में मात्र पहले विषय पर ही पुरी चर्चा नहीं हुई। जिसके चलते सभा में रखे गए अन्य २४ प्रस्ताव जिसमें सामान्य प्रशासन, जलापूर्ति, स्वास्थ्य विभाग, आस्थापना विभाग, बाजार विभाग, अग्निशमन विभाग व निर्माण कार्य विभाग के महत्वपूर्ण विषय प्रलंबित रह गए।