लोक कला और नुक्कड़ नाटक चयन सूची के लिए आवेदन करने की तारीख 15 सितंबर तक बढ़ायी गयी

0
20

मुंबई, 2 सितंबर: सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय द्वारा लोक कला और नुक्कड़  नाटकों की सूची के लिए चयन हेतु  आवेदन करने के लिए समय सीमा बढ़ायी गयी है । इच्छुक संस्थाएँ  अब 15 सितंबर, 2018 तक अपने आवेदन जमा कर सकती हैं।सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय ने अपील की है कि इच्छुक संगठनों को अपने आवेदन पत्र संबंधित जिला सूचना अधिकारी को भेजने चाहिए और मुंबई और मुंबई उपनगरीय संगठनों को अपने आवेदन उप निदेशक (सूचना), कोंकण भवन, नवी मुंबई कार्यालय में जमा करने चाहिए।

सरकार की सार्वजनिक कल्याणकारी योजनाओं  के बारे में जन सामान्य को जानकारी देने के उद्देश्य से लोक कला और नुक्कड़  नाटकों (उदाहरणार्थ  गण गवळण, अभंग, पोवाडे,वगनाट्य, बहुरूपी, भारुड इत्यादि ) की चयन सूची  तैयार करने का काम चल रहा है । इच्छुक संगठनों को संबंधित जिला सूचना कार्यालयों से संपर्क कर निशुल्क  आवेदन पत्र  प्राप्त करने चाहिए।आवेदन पत्र का   नमूना और जानकारी वेबसाइट www.maharashtra.gov.in और dgipr.maharashtra.gov.in पर उपलब्ध है ।