नक्सलियों के सुरक्षित ठिकाने पहुंची पुलिस, पकड़ी गई हथियारों की मिनी फैक्ट्री

0
9

दंतेवाड़ा,दि.15. जंगल में जिन ठिकानों को नक्सली बेहद सुरक्षित समझते थे, पुलिस उन ठिकानों तक पहुंचने लगी है। शुक्रवार को गंगालूर के कावड़गांव के पास जंगल में एक छोटी गुफा में नक्सलियों के हथियारों की मिनी फैक्ट्री पकड़ी गई। इस घटना के बाद नक्सली सकते में हैं और जंगल में नए सुरक्षित ठिकानों की तलाश में जुट गए हैं। जिलों के सीमाई क्षेत्र में बड़े नक्सल लीडर्स का सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। इन्हीं इलाकों में बैठकर बड़े लीडर रणनीति बनाते हैं। इन्ही इलाकों से बड़ी घटनाओं को अंजाम देने का रोडमैप तैयार किया जाता है।