ओप्पो रियल मी 2 प्रो जाने क्या है खासियत – क्या redmi नोट 6 प्रो से है बेहतर..

0
142

Oppo के सब ब्रांड Realme ने भारत में आज अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Realme 2 Pro है। इसकी सबसे खास बात इसकी डिस्प्ले है। इसमें 6.3 इंच की वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। यह फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है। मतलब इसे केवल फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की पहली से फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल वाले दिन ही है। तो इसे खरीदने पर HDFC बैंक का ऑफर भी मिलेगा। इसके अलावा जियो की तरफ से 4,450 रुपए तक का ऑफर है। साथ ही 1.1TB डेटा का भी ऑफर है। साथ ही इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दोनों कैमरे 16 मेगापिक्सल के हैं। कैमरा AI फीचर के साथ दिया गया है। वहीं इसे पावर देने के लिए इसमें 3,500mAH की बैटरी दी गई है। फोन के कंपनी ने 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके शुरूआती वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

Oppo Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,990 रुपए और 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,990 रुपए रखी है। जबकि इसके हाई वैरिएंट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री 11 अक्टूबर से शुरू होगी। अगर आप भी इस फोन को खरीदने का मूड बना रहे हैं, तो उससे पहले इसका रिव्यू जरूर पढ़ लें।