छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उईके ने थामा भाजपा का दामन

0
28

रायपूर,13 अक्तुंबरः-  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से तुरंत पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता, पालीतानाखार से विधायक और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने आज शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। फिलहाल अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

रामदयाल उइके चौथी बार छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता रहे अजीत जोगी ने उइके को बीजेपी से कांग्रेस में शामिल कराया था लेकिन चुनाव से एनवक्त पहले एक बार फिर उइके ने अपनी पुरानी पार्टी की तरफ रुख कर लिया है।जब अजीत जोगी ने उइके को कांग्रेस में शामिल कराया था तब उन्होंने जोगी के लिए अपनी रिजर्व सीट मरवाही को छोड़ दिया था। अब बीजेपी में शामिल होने के बाद कयास लगने लगे हैं कि उइके को उनकी मरवाही सीट वापस मिल जाएगी।बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अभी राज्य के दो दिवसीय दौरे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य के अन्य नेताओं के प्रयास और अमित शाह की मौजूदगी में उइके का पार्टी में शामिल होना कांग्रेस के लिए संदेश देने जैसा है। पिछले 15 सालों से बीजेपी की रमन सरकार राज्य के सत्ता पर काबिज है।अगले महीने ही छत्तीगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में दो चरण में मतदान होंगे। पहले चरण में 12 नवंबर तो दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और मतगणना 11 दिसंबर को होनी है।