यूपी में महिला पर टूट पड़े पुलिसवाले, बरसाए लात-घूंसे

0
11

उन्नाव. पूरी दुनिया में रविवार को एक ओर जहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, महिला सशक्तिकरण और उन्हें सम्मान देने की बात हो रही है तो दूसरी ओर यूपी पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है। उन्नाव में शनिवार को एक सड़क हादसे के बाद विरोध-प्रदर्शन कर रही महिला को मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने लात-घूंसे से जमकर पीटा। वीडियो में कम से कम दो पुलिस वाले महिला को लात और घूंसे मारते हुए देखे जा रहे हैं। बता दें कि सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया था। गंगाघाट थानाध्यक्ष प्रदीप यादव सहित अन्य पुलिस वालों ने महिलाओं को जमकर लात-घूंसों से पीटा।
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया, इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर और सिपाही घायल हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने लोगों पर जमकर लाठियां भांजी और महिलाओं को भी नहीं बख्शा। पुलिस वालों ने भीड़ में शामिल महिलाओं को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया। यह सड़क हादसा उन्नाव के गंगाघाट थानाक्षेत्र के गंगा बैराज हाइवे पर हुआ। यहां एक कार ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा और युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।