10 लाख रुपये के साथ बसपा प्रदेश प्रभारी पुलिस के हिरासत मे

0
7
बालाघाट 2 नवंबर : मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव के आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा नगद रकम लेकर सफर करना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद बालाघाट बसपा के जिला अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी को पुलिस ने 10 लाख की रकम को जिले से बाहर भोपाल ले जाते वक्त गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने 10 लाख रुपये नगदी के साथ बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल ऊके को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनिले ऊके जो कि बसपा के जिला अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी हैं। बड़ी मात्रा में रूपयों को लेकर भोपाल जा रहे है। । इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एक टीम बनाकर बस स्टैंड पर तैनात कर दी बस स्टैंड पर जब टीम ने अनिल ऊके के पास रखे बैग की तलाशी ली तो देखा कुछ दस्तावेज और कपड़े सहित एक पॉलिथिन में 500 और 2 हजार के नोट मिले। उके पुलिस को 10 लाख की राशि की संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर राशि को जब्त कर लिया है। इस बारे में अनिल उके का कहना है कि ये पार्टी फंड के पैसा है, जो कि कार्यकर्ताओं से लिया गया है।जब पार्टी के चंदे की रशीद के बारे में पूछा गया तो रशीद ना काटने की बात कही। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामले को इनकम टैक्स विभाग को सौंपा जायेगा।