मोदी ने देश में नोटबंदी कर गरीबों से उनका पैसा छीना-राहुल गांधी

0
15

राजनांदगांव में रोड शो

रायपूर(छत्तीसगढ़‌).  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां एक चुनावी सभा में मोदी सरकार को राफेल डील और नोटबंदी पर घेरा। उन्होंने कहा, “दो साल पहले मोदीजी ने बिना किसी को बताए 500-1000 के नोट बंद कर दिए थे। गरीबों की जेब से पैसा निकाल लिया। नीरव मोदी को 35 हजार करोड़ रुपए, विजय माल्या 10 हजार करोड़ रुपए दिए और ये लोग सब पैसा लेकर भाग गए। ये सब आपका पैसा था। इससे आपके बच्चों को शिक्षा मिल सकती थी।” 8 नवंबर को नोटबंदी को दो साल पूरे हो गए। मोदी ने इस दिन 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया था।

राहुल ने कहा कि अगर नोटबंदी कालेधन के खिलाफ लड़ाई थी तो फिर कोई अमीर व्यक्ति लाइन मे खड़ा क्यों नहीं दिखाई दिया? उन्होंने कहा कि सरकार ने दावा किया कि इससे भ्रष्टाचार कम होगा और कालाधन पर रोक लगाई जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ क्या? राहुल ने यह भी कहा कि सरकार ने अनिल अंबानी की कंपनी को हवाई जहाज बनाने का अनुभव न होने के बावजूद कॉन्ट्रैक्ट दिलवा दिया, जबकि इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को दिया जाना था, जिन्हें हवाई जहाज बनाने का अनुभव है। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बताया कि राहुल राजनांदगांव में रोड शो भी करेंगे। 10 नवंबर को बस्तर संभाग का दौरा करेंगे। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चारामा में प्रदेश स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद  राहुल कोंडागांव विधानसभा में सभा करेंगे। आखिरी सभा जगदलपुर में होगी।