दगाबाज़ कांग्रेस भाजपा सरकार के विरोध में उतरकर अनेको शिक्षकों का ”आप” में प्रवेश

0
16
गोंदिया। पिछले 10-15 वर्षों से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले बिना वेतनधारी शिक्षकों के साथ पहले कांग्रेस और अब भाजपा सरकार द्वारा आश्वासन देकर साढ़े चार साल में कुछ नही किये जाने पर गोंदिया जिला बिना अनुदानित शिक्षक कृति समिति के अध्यक्ष कैलाश बोरकर,तालुका अध्यक्ष् रविंद्र कटरे, जिला उपाध्यक्ष् विजय पोंगड़े,देवेंद्र टेम्भरे,एस बी बोपचे, के जे बल्यरे, सतीश पारधी,एस वि रंगारी, टिकेश्वर उके, आर डी धोटे और रविंद्र पटले समेत अनेकों पदाधिकारियो ने आम आदमी पार्टी में प्रवेश कर लिया।
आम आदमी पार्टी के लोकसभा संगठन प्रमुख पुरुषोत्तम मोदी ने सभी बिना अनुदानीत शिक्षकों पर हो रहे अन्याय को सरकार की दग़ाबाज़ी बताया और सभी शिक्षकों को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष करने की भूमिका अपनाई। श्री मोदी ने सभी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को आप की टोपी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। शिक्षको ने कहा, आज जिन शिक्षकों के माध्यम से इस क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है, आज वे गुरू ही विकास से दूर, भूखा, मजबुर, हताश और अन्याय ग्रस्त है। बिना वेतन के इतने साल नोकरी करना और सरकार द्वारा दग़ाबाज़ी करना कुठाराघात कर रहा है। आप के राष्ट्रीय नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में शिक्षकों और शिक्षा को किस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया, उसे दुनिया देख रही है। यही बदलाव अब महाराष्ट्र में लाने का हमारा लक्ष्य है और कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, भाजपा सरकारों को खदेड़ना ही हमारा मकसद है। गोंदिया जिले में 1200 शिक्षक व पूरे राज्य में बिनाअनुदानित 22 हजार शिक्षक भाजपा का तख्त पलटने की तैयारी में है।इस अवसर पर आप के जिला अध्यक्ष उमेश दमाहे, युवा अध्यक्ष् सायमा खान, तालुका अध्यक्ष् नरेंद्र गजभिये, युवा उपाध्यक्ष् मिलन चौधरी, दिगंबर राहंगडाले उपस्थित थे।
2 Attachments