देश में बनेगी बिना ज्‍वायंट वाली सबसे लंबी पटरी

0
19

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) 2016 में नया इतिहास बनाने जा रहा है। अगले साल से यहां दुनिया की सबसे लंबी बिना ज्वाइंट वाली रेल पटरी बनने लगेगी। इसकी लंबाई 130 मीटर होगी। अभी 65 मीटर लंबी रेल पटरी बनती है। यूनिवर्सल रेल मिल-2 के पूरा होते ही बीएसपी टंग एंड ग्रूम यानी कर्व वाली रेल पटरी फ्लैट बॉटम श्रेणी की पटरी बनाने लगेगा। बीएसपी के सीओसी विजय मैराल ने मंगलवार को बताया कि 1960 के बाद रेलवे द्वारा बिछाई 90% से ज्यादा ट्रैक इसी प्लांट में बनी है।मैराल का कहना है कि दुनिया की सबसे लंबी सिंगल पटरी बनाने के लिए 4000 कर्मचारियों और 500 एक्जीक्यूटिव को लगाया जाएगा। हालांकि, अभी इसमें आने वाली लागत का वैल्यूवेशन नहीं किया गया है। बीएसपी के लिए ये बहुत ही प्राइड की बात है कि दुनिया की सबसे लंबी पटरी देश में बनेगी और उसे भिलाई स्टील प्लांट बनाएगा।
अब तक इतना उत्पादन कि धरती को 11 बार लपेट ले
पृथ्वी की परिधि 40,075 किमी। बीएसपी में बनाई पटरियों की कुल लंबाई 4,42,450 किमी है। यानी अब तक इतना उत्पादन हो चुका है कि 11 बार पृथ्वी को इन रेल पटरी से लपेटा जा सकता है। यहां रोज 15 सौ से 16 सौ टन हॉट मेटल का उत्पादन होता है। यहां का सालाना उत्पादन 5.5 लाख मीट्रिक टन है।
भिलाई स्टील प्लांट के नाम दुनिया की सबसे लंबी ज्वाइंट पटरी बनाने को रिकॉर्ड भी दर्ज है। 2006 में प्लांट ने 65-65 मीटर की 4 पटरियों को जोड़कर 260 मीटर की सबसे लंबी पटरी बनाई थी। इसका वजन 650 टन था और लागत करीब 35 से 40 हजार रुपए प्रति टन थी। यानी पूरी पटरी के लिए करीब 2.60 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इस पटरी को 24 फरवरी 2007 में पश्चिम बंगाल के अड़ाल इलाके में लगाया गया था।(साभार भाष्कर)