भिन्नभाषी साहित्य मंडल का दीप मिलन सरस काव्य गोष्ठी

0
45

कविवर मदन पांडेय् व अन्य कवियों को भावभीनी श्रद्धांजलि.

गोंदिया. भिन्नभाषी साहित्य मंडल की दीप मिलन कवि-गोष्ठी सस्था के संयोजक कवि शशि तिवारी के निवास परमात्मा एक नगर में रविवार दि.१८नवंबर को दोपहर ३.००बजे श्री विजय सिंह बैस की अध्यक्षता, पं. कन्हैया तिवारी के विशेष आतिथ्य एवं कवि प्रखर वक्ता श्री रमेश शर्मा के गरिमामय संचालन में आयोजित हुई.जिसमें नगर के प्रख्यात कवि व्यंग्यकार मदन पांडेय् के हाल ही में देहावसान पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को गोंदिया साहित्यिक नगरी के लिए अपूरणीय क्षति वक्ताओं ने निरूपित किया.वे अपनी रचनाओं के माध्यम से सदैव याद रहेंगे तथा व्यंग्य के साथ गीतों के लिए हमेशा याद किए जाएँगे ऐसे उद्गार उपस्थित कवियों साहित्य प्रेमियों ने व्यक्त किये.स्व.मदन पांडेय के साथ ही स्व.हरिप्रसाद जोशी पराग,स्व.प्रेमवलभ त्रिपाठी, स्व.प्रेम सोनवाने योगेश्वरी,कवियत्री स्व.ओजस्विनी झा के निधन पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण कर उन्हें भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की गई.
सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र का पूजन व स्व. मदन पांडेय् के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. पश्चात दीप मिलन कवि गोष्ठी में युवा कवि सुरेंद्र जगने,मनोज बोरकर मुसव्विर, छगन पंचे छगन,प्रकाश मिश्रा,युवराज गंगाराम,कवियत्री श्रीमती कमलेश तिवारी,डा. सुश्री नूरजहाँ पठान, कवि शशि तिवारी व रमेश शर्मा ने समसामयिक रचनाओं के साथ गीत ग़ज़लों से गोष्ठी को यादगार बना दिया.प्रसिद्ध गायक कलाकार श्री बिपिन शाह ने स्वयं द्वारा स्वरबद्ध स्व. मदन पांडेय् की रचना तुमने पहन गेरुए कपड़े सोचा की सन्यास हो गया सुनाई तथा अंत में निबिर परिवार द्वारा संगीतबद्ध स्व.मदन पांडेय् के गीतों के आडियो कैसेट समय नहीं है पास के एक गीत पंछी उड़ जा रे की रिकार्डिंग सुनाकर वातावरण को भावुक कर दिया.इस प्रसंग पर स्व.पांडेय् के एक अच्छे कार्टूनिस्ट होने का भी रमेश शर्मा ने जिक्र किया.श्री युवराज गंगाराम ने कहा कि अ.भा.काव्य मंचों पर स्व.पांडेय् ने गोंदिया का प्रतिनिधित्व कर शहर को पहचान दी .श्री शशि तिवारी ने स्व.प्रेम सोनवाने, हरिप्रसाद जोशी पराग,मदन पांडेय्, ओजस्विनी झा व त्रिपाठी जी की रचनागत विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा काव्यमंचों पर उनके साथ सहभागिता को स्वयं के लिए गौरव की बात कही.अध्यक्षीय सम्बोधन में श्री विजय बैस ने साहित्य मंडल के उपक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कविवर मदन पांडेय् के निधन से एक श्रेष्ठ कवि को हमऩे खो दिया है. गोंदिया का साहित्य जगत हमेशा उनकी कमी महसूस करेगा. संस्था के सहसचिव श्री जितेंद्र तिवारी ने सभी का आभार माना.