वारासिवनी से निर्दलीय उम्मीदवार गौरव पारधी का शिवराज के सामने बीजेपी को समर्थन

0
40

बालाघाट,21 नवबंरः-मध्यप्रदेश विधानसभा के 28 नवबंर को होने जा रहे चुनाव मे राजनितीक हलचल मचने लग गयी है।वही आज राज्य के मुख्यमंत्री शिवराजसिहं चव्हाण बालाघाट जिले के सभी विधानसभा सीटो के बीजेपी प्रत्याक्षी के चुनाव प्रचार हेतू पहुंचे। वारासिवनी,बैहर,मंडला यहा के जनसभा को संबोधित किया। वारासिवनी से बीजेपीने विधायक निर्मल को उम्मीदवारी देते ही गौरव पारधी इन्होने बंडखोरी कर चुनाव का परचम लहराया था।पारधी के चुनावी माहोल ने वारासिवनी सीट मे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशीयो के अलावा निर्दलिय उमीदवारो मे ही लढाई दिख रही थी।काँग्रेस ने मुख्यमंत्री के साले संजय मसानी को मैदान मे उतारते ही काँग्रेस के पुर्व विधायक गुड्डा जायस्वाल यह भी निर्दलीय मैदान डटे हुये है।वारासिवनी की सीट पर मुख्यमंत्री के साले ने बीजीपे के सामने परेशानी पैदा करने से आखिर शिवराजसिंह को बीजेपी के बागी उमेदवार गौरव पारधी से सेटलमेंट कर उनका समर्थन जनसभा मे बीजेपी प्रत्याक्षी को दिलवाने से यहा का चुनाव और दिलचस्प हो गया है।गौरव पारधी के लिये जो युवा काम कर रहे थे अब वह पारधी की भूमिका पर ही संदेह करने लग गये है।

वही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चव्हाण ने वारासिवनी एंव बैहर की जनता को प्रणाम करता हूँ। आपके आशीर्वाद से हम भारतीय जनता पार्टी की सरकार चौथी बार प्रदेश में बनाने जा रहें है। हम समृद्ध मध्य प्रदेश के लिए संकल्पित है और इस अभियान को पूरा आपके सहयोग से पूरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में हमने तय किया कि गर्भवती बहनों को 4 हजार रुपये और शिशु के जन्म के बाद 12 हजार रुपये की मदद दी जाएगी ताकि दोनों स्वस्थ आहार ले सकें।अपने समृद्ध मध्यप्रदेश में युवाओं को मैं 10 लाख रोजगार के अवसर हर साल मुहैया करवाऊंगा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उचित कदम उठाएंगे और कानून व्यवस्था पहले से बेहतर करेंगे।मैं जनता की जिंदगी बदलने के अभियान पर निकला हूं। समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण के लिये मुझे आशीर्वाद दीजिए। भाजपा को विजयश्री दिलाकर सरकार बनाने का संकल्प लीजिए कहकर सरकार की उपलब्धिया गिनाई।