मध्य प्रदेश चुनाव 230 सीटों पर मतदान जारी, तीन अधिकारीयों की मौत

0
17

भोपाल(न्युज एंजसी),28 नवंबरः-  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए आज 28 नवंबर 2018 यानि बुधवार को 230 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। 2899 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनकी किस्मत का फैसला 5 करोड़ 4 लाख 95 हजार 251 मतदाता करेंगे जिसमें 2 करोड़ 41 लाख 30 हजार 390 महिलाएं और 1389 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर 2018 को आएंगे।पुलिस ने सेंट मैरी, भोपाल में एक मतदान केंद्र से बीजेपी के मतदान एजेंटों से अभियान सामग्री जब्त की। क्योंकि यह एक मतदान केंद्र के 200 मीटर के भीतर था। पुलिस ने एक भाजपा एजेंट को हिरासत में ले लिया है।

गुना में एक और इंदौर में दो चुनाव आयोग के अधिकारीयों को कार्डिक अरेस्ट आया जिसके बाद इनकी मौत हो गई।मतदान के दौरान EVM में हुई गड़बड़ी के बाद उज्जैन में दो, अलीराजपुर में 11 वीवीपीएटी मशीन, बुरहानपुर में 5 वीवीपीएटी और 2 ईवीएम बुरहानपुर में बदले गए हैं। बालाघाट की 3 सीटों पर वोटिंग शुरू, दोपहर 3 बजे तक ही होगा मतदान ।मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंचे रहे मतदाता।

रिपोर्ट के मुताबिक, सतना में मैहर के मड़ई गांव में अब तक एक भी ग्रामीणों ने वोट नहीं डाला है। ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ खास रोष देखा जा रहा है। सरकार से खफा किसानों ने वोट बहिष्कार कर दिया है। वहीं इस मौके पर युवाओं को वोड डालने के लिए प्रोत्साहित करते हुए आगर मालवा में 101 साल की एक वृद्ध महिला ने वोट डाला है।वोट डालने के बाद उन्होंने उत्साह के साथ अपनी फोटो खिंचवाई। बता दें कि ज्यादा से ज्यादा युवा मतदान करें इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी युवाओं को वोट डालने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 25 नवंबर 2013 को वोटिंग हुई थी, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित हुए। लगातार तीसरी बार जीत का परचम लहराते हुए भाजपा ने 230 सीट में से 165 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि कांग्रेस के खाते में मात्र 58 सीट ही आई थीं।वहीं अगर 2013 से पहले 2008 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो भाजपा के खाते में 230 में से 143 सीटें आई थीं। जबकि कांग्रेसी के खाते में सिर्फ 71 सीटों ही आई थीं। अगर 2003 की बात की जाए तो भाजपा 230 में से 173 और कांग्रेस 38 सीटें ही मिली थी।