हरी भरी वादियों में काव्य की फुहारें

0
35

साहित्य मंडल की अनोखी पहल,यादगार सहल….
गोंदिया,03 दिसबंरः. ईश्वर की मनभावन कृति प्रकृति और प्रकृति के सानिध्य में बैठकर जब विविध काव्य रस की फुहारें चलें तो वह दिन और पल मानसिक आनंद की अनुभूति के साथ अपनी चिर स्मरणीय छाप मानस पटल पर अंकित कर जाता है.ऐसी ही एक छोटी सी पहल की भिन्नभाषी साहित्य मंडल गोंदिया ने दि.२ दिसम्बर रविवार को।
गोंदिया के निकट प्राकृतिक वन सम्पदाओं से आच्छादित ओझीटोला ग्राम के सुरम्य वातावरण में मंडल के सदस्य कवियों के वनभोज के साथ काव्यामृतवर्षा के आयोजन में की.एक ओर आकाश की ऊँचाई को छूने प्रयासरत पर्वत, दूसरी ओर तालाब व नहर में बहता पानी, मंद मंद हवा के शीतल झोकों से अंतर्मन को आकर्षित करते पेड़ ,पक्षियों का कलरव और हास्य व्यंग्य, ग़ज़ल गीतों की कवियों द्वारा प्रस्तुति तन मन में नवजीवन का संचार कर गई. मंडल के वरिष्ठ कवि रमेश शर्मा के कुशल संयोजन में वनभोज के साथ काव्यवर्षा अपने आप में एक अनूठा आयोजन साबित हुआ. वारासिवनी से पधारे हास्यव्यंग्य के सशक्त कवि अंतु झकास प्रमुख अतिथि, मराठी के सिद्धहस्त कवि माणिक गेडाम की अध्यक्षता व कवि कुशल वक्ता रमेश शर्मा के विशेष आतिथ्य में कवि नरेश आर गुप्ता,लक्ष्मीकांत कटरे,छगन पंचे छगन,निखिलेशसिंह यादव व शशि तिवारी के साथ कवि झकास, शर्मा,गेडाम की कविताओं ने इस सहल की पहल को सार्थकता प्रदान की.संचालन का दायित्व निखिलेशसिंह यादव ने बखूबी संभाला.अध्यक्षीय संबोधन में माणिक गेडाम ने आयोजन की सफलता पर रमेश शर्मा को विशेष धन्यवाद दिया.