बुथपर जो पार्टी उमीदवार को बढत दे उसे ही पदाधिकारी बनाये-सुश्री हिना कावरे

0
21

गोंदिया(खेमेंद्र कटरे),09 फरवरीः- चुनाव कोई भी हो जिस गाव के बुथपर जो पदाधिकारी पार्टी को चुनाव जिताता है, उसी कार्यकर्ता को पार्टी पदाधिकारी बनाना चाहिये| उससे संघटन के साथ साथ पार्टी भी मजबूत रहेंगी,अन्यथा आजकल जो पदाधिकारी बनते है|  वह एक तो किसी ने किसी के मार्फत पद पाने के लिये सपेद कपडे मे बंबई,दिल्ली ,भोपाल पहुंचकर नेताओंके पिछे घुमते रहते है| उनसे पार्टी का संघटन मजबूत होने की बजाय तुटता है|  क्यु की काम करनेवाला कार्यकर्ता यह गाव मे रहता है और उसका कोई नही रहने से वह पदाधिकारी नही बन पाता| इसलिये जिस गाव के बुथपर पार्टी के उमीदवार सबसे ज्यादा वोट मिले उस कार्यकर्ता के मेहनत को ध्यान मे रखकर ही संघटन की नीव रखना जरुरी है| जो पदाधिकारी या कार्यकर्ता अपने ही गाव,शहर के बुथ पर पार्टी के उमीदवार बढत नही दिला सकते वह पदाधिकारी बनते देखे जाते है इसे रोखने जरुरत है इस आशय के उक्त विचार मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष एंव लांजी की विधायका सुश्री हिना कावरे इन्होने व्यक्त किये| वह गोंदिया मे जिला काँग्रेस की गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग, अनुसुचित जाती विभाग, किसान काँग्रेस,आदिवासी विभाग एंव महिला काँग्रेस की ओर से आयोजित अवंती चौक स्थित सभागृह मे सत्कार समारोह एंव कार्यकर्ता समेंलन मे बोल रही थी|

उन्होने अपने मतदारसंघ मे चुनाव के दौरान सहसराम कोरेटी ईन्होने जो मेहनत की उसकी स्तुती करते हुये,उन्हे जनताने जो भी समस्यासे अवगत कराया हो वह मुझतक पहुंचाये तो उन समस्यापर काम करने का प्रयास करुंगी एैसे विचार व्यक्त किये|साथ ही हम अपने चुनाव के वक्त कार्यकर्ताओंको जी जान से काम करवाते है लेकीन चुुनकर जाने के बाद उनके फोन भी लेना पसंद नही करते यह संस्कृती को त्याग कर कार्यकर्ताओंकी भावनाओ को समजना होगा क्यु की कार्यकर्ताही गाव की समस्या एंव वहा के लोगो से संपर्क रहता है इसलिये पार्टी इस लाईनपर भी बदलाव की जरुरत है इस आशय के विचार उन्होने रखे|

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंदिया जिला काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कटरे ने की एंव उदघाटन गोंदिया के विधायक गोपालदास अग्रवाल इनके हस्ते किया गया| इस सत्कार समारोह मे पुर्व सासंद एंव किसान मजदूर आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले,मध्यप्रदेश के मंत्री प्रदिप (गुड्डा)जायस्वाल, मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ,पुर्व विधायक रामरतनबापू राऊत,जि.प.अध्यक्ष सीमा मडावी,पुर्व जि.प.अध्यक्ष के.आर.शेंडे,उषा मेंढे,महिला काँग्रेस अध्यक्ष उषा शहारे,जिला काँग्रेस महासचिव अमर वराडे,ओबीसी आघाडी जिला अध्यक्ष जितेंद्र कटरे,अ.जा.विभाग अध्यक्ष विशाल शेंडे,प्रदेश सचिव डॉ.योगेंद्र भगत,जि.प.सभापती रमेश अंबुले,लता दोनोडे,नामदेवराव किरसान,पृथ्वीपालसिह गुलाटी,प्रकाश रहमतकर,अशोक चौधरी,न.प.सभापती शकील मंसुरी,दामोदर नेवारे,सुशील रहागंडाले,सहसराम कोरेटी आदी पदाधिकारी मंचपर विराजमान थे|

मध्यप्रदेश के खनन मंत्री प्रदिप जायस्वाल ईन्होने अपने सत्कार के उपलक्ष्य मे बोलते हुये मध्यप्रदेश की जनता बदलाव चाहती थी उन्होने विधानसभा मे बदलाव तो कर दिया लेकीन अभी भी पुरा बदलाव नही हुवा है|जब तक लोकसभा चुनाव मे हम धर्मांधशक्ती एंव देशविघातक पार्टियो को सत्ता से बाहर नही करते तब तक हम बदलाव हुवा नही मान सकते|बीजेपी जात एंव धर्म के नाम से सत्ता मे आने का प्रयास कर रही है|इससे वोटो का धुर्वीकरण होता है|यह सब रोखने के लिये कार्यकर्ताओंकी भावनाओंको समजने का काम हम सब को करना है|गाव मे रहने वाला गाव मे ही रहता है|कार्यकर्ताओंकी सुनोगे तो जितोगे जैसे गोंदिया मे कार्यकर्ताओंकी बात को गोपालभैय्या सुनते है उनतक जाते है|इसलिये वे चुनकर आते है|मुझे कार्यकर्ताओंपर विश्वास था इसलिये चुनाव जितकर आया अगर कार्यकर्ता नही होते तो मै जित नही सकता था|इस लिये कार्यकर्ता की शक्ती को हम नेताओंने पहचानने की जरुरत है|हमारे नेता राहुल गांधी जब से सक्रिय हुये काँग्रेस मे एक नई जान आयी है उसे टिकाकर रखने के लिये काम करना है|भाषण देने से कोई चुनाव नही जितता तो काम के साथ साथ कार्यकर्ता मजबूत रहा तो ही चुनाव जिता जा सकता है एैसे विचार व्यक्त किये|इस अवसरपर विधायक गोपालदास अग्रवाल,पुर्व सासंद नाना पटोले,एड.के.आर.शेंडे,नामदेव किरसान इन्होने भी विचार व्यक्त किये| संचालन जितेंद्र कटरे इन्होने किया|