उत्कृष्ट कार्य कार्य करने वालों को दिया राजा भोज सम्मान

0
25

क्षत्रिय पवार समाज द्वारा भोज की मूर्ति लगाने की मांग
इंदौर 10 फरवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर आज इंदौर के क्षत्रिय पवार समाज संगठन ने चक्रवर्ती राजा भोज जयंती भी मनाई । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राजा भोज जन कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेंद्रसिंह पवार ने कहा कि राजा विक्रमादित्य और राजा भोज ही चक्रवर्ती सम्राट हुये हैं। उन्होने बताया कि इंगलैंड से वाग्देवी की मूर्ति लाने और पुन: धार में स्थापित करने के लिए समिति प्रयासरत है ।नरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि धार में राजा भोज की मूर्ति लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब इंदौर में भी राजा भोज की प्रतिमा लगाने के लिए क्षत्रिय पवार समाज संगठन को आगे आना होगा। क्षत्रिय पवार समाज संगठन के अध्यक्ष प्रो. संतोष पवार ने कहा कि चूंकि राजा भोज मालवा
के चक्रवर्ती राजा हुये हैं इसलिए इंदौर में भी राजा भोज की मूर्ति स्थापित करने के लिए सरकार से मांग करेंगे। कार्यक्रम में  मधुकर दंडारे, लहू डिगरसे, मनोहर डोंगरदिए, रामेश्वर गोरे, नारायण ओमकार, गुलाब और राम पवार ने भी संबोधित किया। अतिथियों ने समाज उत्थान के लिए सुनील बोबड़े, देवीसिंह कडवे और संजय परिहार को राजा भोज सम्मान प्रदान किए। उन्होने उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजू रोडले, सेवकराम कौशिक, विजय किनकर, दीपक घाघरे और राजू पवार को भी सम्मानित
किया। कार्यक्रम का संचालन मधुकर पवार ने किया। विजय बोबड़े और राम पवार ने आभार माना।