मध्य प्रदेश: OBC कोटा होगा दोगुना

0
30

भोपाल(वृत्तसंस्था),दि.07ःः कमलनाथ सरकार OBC आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करेगी। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिकों के लिए राज्य सरकार सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी लागू करेगी। इससे प्रदेश में कुल कोटा 70 प्रतिशत से अधिक हो गया है।

कमलनाथ ने सागर जिले में ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ में किसानों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘समाज में सभी वर्गों को आगे बढ़ने के अवसर मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मैंने ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी तथा सामान्य वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण लागू करने का ऐलान किया है।’ 

सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘यह एक बड़ा मसला है। बीजेपी नेता पिछड़े वर्ग के हित की बातें ही करते रहते हैं, लेकिन 15 सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद वे इस वर्ग के कोटा को बढ़ा नहीं सके। लेकिन हमारी सरकार ने ओबीसी कोटे को बढ़ाकर 27 फीसदी करने का फैसला किया है।’ 

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही प्रदेश में खाली पड़ी 60 हजार सरकारी सीटों को भरने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘मैं इसके साथ ही युवाओं से छोटे उद्योग खोलने तथा सरकार की युवा स्वाभिमान योजना का लाभ उठाने की भी अपील करता हूं, जिसके तहत 100 दिनों तक काम और 4 हजार रुपये मासिक वेतन पाने की योजना है। काँग्रेस सरकार ने इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7 से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया है।’