विविध प्रतियोगिताओं के साथ गरिमा महिला संगठन ने मनाया महिला दिवस

0
30

गोंदिया. –-महिलाओं की क्रियाशील संस्था गरिमा महिला मंंडल,परमात्मा एक नगर,सूर्याटोला वार्ड,गोंदिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस निमित्त १०मार्च रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर, परमात्मा एक नगर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर विविध खेल,नृत्य,सामान्य ज्ञान,काव्य पाठ,भाषण,गीत आदि स्पर्धाओं के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.गरिमा ग्रुप १व२,एन सी एल पी ग्रुप, हिरकणी ग्रुप ने सामूहिक नृत्य तथा मोहिनी माड़ीवाले व मौसमी भालाधरे के एकल नृत्य की सभी ने सराहना की.रोशनी जायसवाल द्वारा मैं कौन हूँ कविता की भावमयी प्रस्तुति पर खूब तालियाँ बजी जिसमें महिलाओं के सदियों से हो रहे उत्पीड़न को बड़ी गंभीरता से उजागर किया गया था.देशभक्ति गीतों के माध्यम से पुलवामा के शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई.लक्की वुमन का ड्रा भी निकाला गया जिसकी विजेता देवका रंगारी रहीं.
कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि डा.सुवर्णा हुबेकर,पार्षद भावना कदम,पूर्व पार्षद सीमा भालेराव,अध्यापिका दीप्ति तवाड़े उपस्थित थीं.अतिथियों ने संगठन के गरिमामय प्रयासों की सराहना करते हुए महिलाओं को समाज एवं देश की सेवा में सदैव अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया.उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजनों से महिलाओं के सुप्त गुणों को विकास का अवसर मिलता है. कार्यक्रम का कुशल संचालन रीतिका नायडू एवं स्वाति वैद्य ने किया. सफलतार्थ संगठन की अध्यक्ष मौसमी भालाधरे, उपाध्यक्ष गीता मेश्राम, सचिव रेशमा रहमान, कोषाध्यक्ष किरण जायसवाल, सलाहकार धनंजयी काकड़े,संचालक किरण लाँजेवार एवं सदस्य उषा नरूले,प्रीति केसलकर,प्रीति काड़े,रेखा गुढ़ीकर,प्रीति लिचड़े,छाया चौधरी, साकेरा अजीज,करूणा गुप्ता,वैशाली पारधी, मंजू नखाते,कुंदा खरकाटे,सरिता राहांगडाले,कल्पना गड़पायले,दीपा मेश्राम, किरण उके,निशा रामटेके, स्मिता चौहान, प्रियंका लाँजेवार,वर्षा मानकर, काजल अजीत ने सहयोग प्रदान किया.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता रही.स्वाति अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं को भेंट वस्तु दी गई. सामूहिक भोज के पश्चात लगभग चार घंटे चले कार्यक्रम का समापन हुआ.