मां बम्लेश्वरी के दरबार में पवार समाज का भंडारा,श्रद्धालुओं का लगा तांता …

0
32

डोंगरगढ़,11 अप्रेल. चैत्र नवरात्र के अवसर पर डोंगरगढ़ के पवार धर्मशाला के प्रांगण मे पंचमी को विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया. जिसमें श्रद्धालुओं पहुंच कर भंडारे का लाभ लिया. पवार जनकल्याण सेवा समिति छत्तीसगढ़ के तत्ज्ञधान में हरसाल के पंचमी को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है. धर्मनगरी डोंगरगढ़ के पवार धर्मशाला के प्रांगण मे राष्ट्रीय पवार महासभा के अध्यक्ष इंजी.मुरलीधर टेम्भरे, राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राजेंद्र पटले, राष्ट्रीय सहसचिव जितेन्द्र बिसेन,रायपूर संघटन के अध्यक्ष किरणजी चौहान,वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ.गिरधर पटले डोंगरगढ़,श्री.येडे,श्री चौधरी,श्री.टेंभरे,सुजेश तुरकर,उदयसिंह बिसेन और समस्त पवार समाज बंधु छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश के श्रद्धालु हजारो की संख्या मे उपस्थिति थे.

यह जनकल्याण सेवा समिती जनता के विकास के लिऐ काम करती है.इसी अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम समिति के प्रदेश महासचिव नेपालसिंह तुरकर,प्रदेश उपाध्यक्ष गोपीजी रहागंडाले,मनमोहन रहागंडाले,नवीन शरणागत,संजू रहागंडाले,रामेश्वर येडे,वसंत बघेले,जे.डी.येडे,सेवेंद्र पटले,जितेन्द्र पटले एंव राजू हरिणखेडे इन्होने आयोजन को सफल बनाने हेतू प्रयास किये.