सकारात्मक सोच रख के कार्य करें-नारायण जमईवार

0
31

अर्जुनी/मोर :- पंचायत समिती के खंड विकास अधिकारी नारायण जमाईवार के लिये समस्त ग्राम सेवक संघटना की ओर से सेवानिवृत्तीपर पर बिदाई तथा सत्कार समारम्भ स्थानीय पंचायत समिती सभागृह में आयोजित किया गया था.इस अवसर पर बीडीओ जमईवार पत्नी निशा जमाईवार के साथ उपस्थित थे. जमईवार इन्होने अपने कार्यकाल के अनुभवों को उपस्थितों से सांझा किया और कहा की अपने काम के प्रति हमेशा सकारत्मक सोच रखे अपने मन में किसी भी तरह का भय तथा संकोच ना रखे ओर हर समय प्रत्येक उचित कार्य के लिये हा कहना सीखे.जन मानस के प्रति हमेशा आदर रखे.इस बिदाई कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम सेवक यूनियन जिल्हा उपाध्यक्ष सचिन कुथे , यूनियन सचिव समरीत , तालुका ग्राम सेवक संघटना के अध्यक्ष पवनसिंह पवार , उपाध्यक्ष डी.डि.लंजे , तथा तालुका सरपंच संघटन के अध्यक्ष दादाभाऊ संग्रामें, अशोक कापगते , तथा विस्तार अधिकारी अनूपकुमार भावे , राजू वलथरे , श्री कुसुम , आदि मान्यवर उपस्थित थे .नारायण जमईवार सम्पूर्ण जिल्हे में अपने कड़क प्रशासन ओर चतुर अधिकारी के रूप में जाने जाते थे.इन्हीं के कार्यकाल में पंचायत समिती को ग्राम विकास और विविध कार्यों में उत्तम प्रदर्शन दिखाने के वजह सम्पूर्ण महाराष्ट्र में प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुवा.जिस वजह जमाईवार सभी के आदर्श बने रहे. उन्होंने परिवार से ज्यादा अपने काम को तवज्जो दिया जिस वजह परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पाये सर्व समक्ष उन्होंने पल पल पे साथ देने वाली पत्नी का आभार व्यक्त किया.खंड विकास अधिकारी का पदभार बाल विकास प्रकल्प  अधिकारी मयूर आंदीलवार को सौंपा गया.कार्यक्रम का सूत्र संचालन ग्राम सेवक नगराडे ने किया.