अक्षय तृतीया के अवसरपर पंवार समाज ने किया ध्वजारोहण

0
27

बैहर,8 मई:- पंवार क्षत्रिय समाज सर्किल समिति सरेखा के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर समाजिक बंधुओ द्वारा शिव मंदिर व हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए ढपली बाजे और बांसुरी की धुन के साथ बालिकाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा हनुमान मंदिर से राजाभोज मंगल भवन तक यात्रा निकालकर भवन परिसर मे झंडा रोहण पंवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर के अध्यक्ष व राष्ट्रीय पंवार क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष उमेश देशमुख जी के मुख्यातिथ्य मे तथा पंवार क्षत्रिय समाज सर्किल समिति जत्ता (नेवरगांव)के अध्यक्ष टोपराम राहंगडाले जी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसरपर पंवार राम मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आर.एल.राणा (प्राचार्य), जी.एल.गौतम , (अधिवक्ता), छगनलाल टेंभरे ट्रस्ट के सह सचिव डॉ.बी.एल.पटले ट्रस्ट के सदस्य  खिलेंद्र यदुनंदनसिह टेंभरे ,मोहनलाल गौतम ,लक्ष्मी प्रसाद ठाकरे, राजा भोज स्मारक समिति बैहर के उपाध्यक्ष मुकेश भगत के विशेष आतिथ्य मे तथा उपस्थित सभी समाज बंधुओ की उपस्थिती मे सम्पन्न होने की जानकारी पंवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर के सह सचिव डॉ.बी.एल.पटले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दि है।
इस अवसर पर सभी अतिथियों के द्वारा सामाजिक जीवन शैली और सामाजिक एकता को लेकर एवं होने वाले सामाजिक कार्यक्रमो पर जैसे शुभ विवाह,मृत्यु भोज,वास्तु पूजा,पर होने वाले अधिक फिजूल खर्ची जैसे कई तरह के विषयों पर अपने अपने विचार रखे गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. उमेश देशमुख के द्वारा समाज के अंतिम सदस्य को संगठन से जोड़ने व सामाजिक जानकारी के मुताबिक होने के लिए हमें ग्राम स्तर पर ग्राम इकाई का गठन हमारे सर्किल संगठनों के द्वारा किया जाना चाहिए जिसमें युवा एवं महिलाओं का अलग-अलग संगठनों का गठन कर ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सामाजिक एकता को लेकर अपनी संस्कृति को तथा अपने रीती रिवाजो को लेकर समाज के लिए अपना सहयोग प्रदान करे।
इस दौरान पंवार क्षत्रिय समाज सर्किल समिति सरेखा के अध्यक्ष श्री तेजराम ठाकरे और उनकी पूरी टीम द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में सभी सर्किलो से अधिक संख्या मे समाज संगठन के दायित्वों का निर्वहन कर रहे सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में ट्रस्ट सदस्य श्री धरमलाल बिसेन,चंडीप्रसाद बिसेन,राधेलाल पटले सचिव सरेखा,अंजिलाल बिसेन पूर्व सचिव,गुलाबचंद राहंगडाले पूर्व अध्यक्ष,उपखंड मझगांव के अध्यक्ष सालिकराम चौधरी,रूपचंद पटले राजाराम अमुळे जी सहित सर्किल समिति सरेखा के सभी पदाधिकारियों सदस्यो एवं सामाजिक बंधुओ ने अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना योगदान दिया।