पदविधर अंशकालीन कर्मचारीयोके साथ खिलवाड!

0
15

आमगांव – संवाददाता
पिछले बिस. पचिस वर्ष पुर्व पदविधर युवकोंने विभिन्न सरकारी कार्यालयो मे अंशकालीन कर्मचारी के तोर पर काम किया है! उन अंशकालीन कर्मचारीयोको महाराष्ट्र सरकार ने शासकीय नौकरी मे समावेश कराने की मांग की गई है!
बताया गया है की महाराष्ट्र सरकार ने पिछले मार्च 2019 मे पदविधर अंशकालीन कर्मचारीओको शासकीय नौकरी मे समावेश करने हेतु जि.आर.निकाला है! किंतु महाराष्ट्र सरकार उक्त जि.आर.पर कोई ध्यान नही दे रही है!
पदविधर अंशकालीन कर्मचारीओने बताया की महाराष्ट्र मे 18640 पदविधर अंशकालीन कर्मचारी बेरोजगार है! रोजगार की तलाश मे इधर – उधर भटक रहे है! और महाराष्ट्र की सरकार पदविधर अंशकालीन कर्मचारीयोके जिवण के साथ खिलवाड कर रही है!
पिछले मार्च महीने मे सरकार ने जि.आर. निकालकर सरकारी नौकरी देणे का निर्णय लिया है! उस निर्णय से पदविधर अंशकालीन कर्मचारीओको लगता था! कि हमारे अच्छे दिन आ रहे है! लेकिन महाराष्ट्र सरकार मौन है! जि.आर. की कोई सुनवाई नही कर रही है!
अब लगता है की हमने अच्छे दिन का सपना देखे थे! वह सपना ही बनकर रह जायेगा!
क्यो की आगामी आकटोंबर माह मे विधानसभा के चुनाव है! जिसकी चुनावी आचार संहिता सितंबर माह मे लगने की संभावनाये है!
और महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री – देवेंद्र फडणवीस. 25 दिन के दौरे पर निकल रहे है!
अब पदविधर अंशकालीन कर्मचारीयोके साथ कैसे न्याय होगा? यह समझ से परे है!
पदविधर अंशकालीन कर्मचारीओने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री – देवेंद्र फडणवीस. से पदविधर अंशकालीन कर्मचारीओको शासकीय नौकरी मे समावेश कराने की मांग की है!