संविधान बदलने वालों के बसपा हाथ तोड देगी – किरतकर

0
36
– बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन
गोंदिया : बहुजनों का विकास व उद्धार बसपा की सरकार बनाए बिना संभव नही है. कार्यकर्ता बसपा को बढाने का कार्य करे. जिस तरह किसान फसल के लिए पानी की प्रतीक्षा करता है. पानी नही आने पर दुसरे वर्ष पुन: फसल कार्य में जुट जाता है. हम बसपा को मजबूत करने के लिए संकल्पबद्ध है. बसपा देश में अग्रण्य हो रही है. बसपा को रोकने के लिए सभी पार्टियां एक हो रही है. भाजपा संविधान विरोधी कार्य कर रही है. वन फोर्थ संख्या के बिना संविधान को बदला नहीं जा सकता. संविधान को बदलने का प्रयास करने वालों के बसपा हाथ तोड देगी. ऐसा आवाहन बसपा के प्रदेश महासचिव दयानंद बिरतकर ने किया.
जिला बसपा द्वारा गुरूनानक आॅडिटोरियम हाल में आयोजित कार्यकर्ता में किया. प्रमुख अतिथी के रूप में बसपा नागपुर जोन इंचार्ज मंगेश ठाकरे, नितेश म्हैलका, प्रा. भाऊसहाब गोंडाणे, प्रदेश सचिव दिनेश गेडाम, पंकज वासनिक, बसपा जिला प्रभारी पंकज यादव, जिलाध्यक्ष धुरवास भोयर, संयोजक अरूण गजभिये, बसपा कोषाध्यक्ष अशोक अरखेल, कमल हटवार, इंजि. डाली गजभिये, प्रवीण बौद्ध व छोटू बोरकर उपस्थित थे.
दिनेश ठाकरे ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि भाजपा-शिवसेना, कॉंग्रेस -राष्टÑवादी के विचार एक है. कॉंग्रेस में आउटगोंर्इंग शुरू है. मोदी ने इनकमींग शुरू कर दी है. राज्य के चुनाव को देखते हुए मुख्मंत्री ने रथ यात्रा शुरू कर दी है. सरकार ५ वर्ष विकास के काम करती तो उन्हें रथयात्रा निकालने की जरूरत नही पडती. इस रथयात्रा का निषेध करना चाहिए. भाजपा-सेना कभी भी ओबीसी के हित में काम नहीं करती है. उन्होंने वंचित आघाडी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर को आडे हाथो लेकर कहा कि उन्होंने दलित-बहुजनों के हित में कोई कार्य नही किया है. कार्यक्रम की शुरूआत शहीद अन्नाभाऊ साठे के तैलचित्र पर अतिथियों के हस्ते माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से की गई. इस अवसर पर दिनेश गेडाम, पंकज यादव पंकज वासनिक ने भी अपने विचार रखे.
 बसपा के पदाधिकारियों ने जिले की ४ विधानसभा के बुथ व सेक्टर की जानकारी ली. संचालन बसपा जिलाध्यक्ष धुरवास भोयर ने किया. सफलतार्थ पूर्व पार्षद सुनिल भरने, उत्तम मेश्राम, गनाजी चव्हाण, उमेश घरडे, सोनु दास, दीपक वाहाणे, सुशील गणवीर, मनोज सरोजकर, मनदीप वासनिक, कुंदा गाडकिने, नुरलाल उके, दिशांत उके, महेंद्र बोरकर, संदीप मेश्रामने सफलता के लिये प्रयास किये.